श्रीराम दरबार की शोभायात्रा से सत्संग शुरू

By: Mar 4th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ में वात्सल्य सत्संग आरंभ हो गया है। तीन दिवसीय इस सत्संग में प्रवचनों की अमृतयमी वर्षा दीदी मां साध्वी ऋतंभरा अपने मुखारविंद से कर रही है और क्षेत्र की जनता को निहाल कर रही है। वात्सल्य सत्संग आरंभ होने से पूर्व शहर में श्रीराम दरबार की दिव्य शोभायात्रा निकली, जो युग चेतना वात्सल्य पीठ नालागढ़ के वार्ड-नौ दुर्गा माता मंदिर से आरंभ होते हुए समूचे शहर के बाजारों से होती हुई सत्संग स्थल पुराने सीनियर सेकेंडरी छात्र स्कूल पहंुची, जहां पर उत्तर कांड का पाठ का आयोजन हो रहा है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर में युग चेतना वात्सल्य पीठ के तत्त्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय वात्सल्य सत्संग का आयोजन आरंभ हो गया है। साध्वी शिरोमणि ने कहा कि नालागढ़ वात्सल्य धाम द्वारा शुक्रवार से पुराने सीनियर सेकेंडरी छात्र स्कूल के प्रांगण में जीवन के मर्म को दर्शाती रामचरित मानस कथा के प्रवचनों की अमृतमयी वर्षा साध्वी ऋतंभरा के द्वारा आरंभ हो गई है और रविवार पांच मार्च को सुबह सात बजे से नौ कुंडों में श्रीरामचरित मानस के पाठ पूर्ण करने वाले परिवार हवन पूर्णाहुति करेंगे। उन्होंने कहा कि पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा मां सर्वमंगला मां के बीज मंत्रों के सभी संपूर्ण क्षेत्र की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य के लिए हवन करवाएंगी और ईशरी गोशाला में गो पूजन करेगी। उन्होंने कहा कि वात्सल्य मूर्ति दीदी मां साध्वी ऋतंभरा की पावन प्रेरणा से 501 परिवारों द्वारा मलमास 16 दिसंबर से श्रीरामचरित मानस का पाठ, परिवार के स्वास्थ्य, समृद्धि व परमानंद के निमित प्रारंभ हुआ है और वात्सल्य ममता, करुणा, परिवार के सुख-समृद्धि की देवी मां सर्वमंगला के बीज मंत्र का जाप भी निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि पांच मार्च को सुबह सात बजे से श्रीरामचरित मानस की पूर्णाहुति के निमित हवन होगा। पंडित प्रेम शर्मा व उनके सहयोगियों द्वारा नौ विशाल दिव्य कुंडों में 501 परिवारों द्वारा हवन किया जाएगा। पांच मार्च को साध्वी ऋतंभरा ईशरी गोशाला में गो पूजन करेगी और उसके उपरांत सत्संग भवन में मां सर्वमंगला के बीज मंत्र से संगत को हवन करवाएगी और इसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App