संगड़ाह कालेज में पूर्व छात्रों को सम्मान

By: Mar 31st, 2017 12:07 am

newsसंगड़ाह —  राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में गुरुवार को आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुए इस कालेज के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। गत दो माह में लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक उपमंडल संगड़ाह से कुल आठ अभ्यर्थी सहायक प्राध्यापक कालेज कैडर चुने गए हैं, जिनमें अंग्रेजी के विनोद शर्मा, भूगोल के पंकज कुमार, संगीत की मोनिका शर्मा, हिंदी की अंबरा ठाकुर, समाजशास्त्र के केडी शर्मा, इतिहास के दिनेश व रमेश शर्मा तथा हिंदी विषय की प्राध्यापक बनी नीलम शर्मा शामिल हैं। संगड़ाह कालेज प्रशासन, केंद्रीय छात्र परिषद व पीटीए द्वारा इनमें से केवल संगड़ाह महाविद्यालय से ग्रेजुएशन कंपलीट करने वाले मेधावी छात्रों अथवा उच्च दों पर नियुक्त युवाओं को सम्मानित किया गया। वर्ष 2006 में खुले संगड़ाह कालेज से सहायक प्रोफेसर नियुक्त निदेश शर्मा, अंबरा व मोनिका, सहायक रिसर्च अधिकारी बनी पूनम तथा खाद्य निरीक्षक चयनित ममता शर्मा को प्राचार्य डा. वीणा राठौर द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

पूर्व शिक्षक ने दान किए एक लाख

सिरमौर अथवा देश के दुर्गम उपमंडलों में शामिल संगड़ाह के डिग्री कालेज में स्टाफ व मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पढ़ रहे निर्धन छात्रों के प्रोफेसर अथवा उच्च पदों तक पहुंचने से उत्साहित एक पूर्व शिक्षक ने कालेज को एक लाख का डोनेशन दिया। संगड़ाह स्कूल से सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक उजागर करने गुरुवार को नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में प्राचार्य को एक लाख का चेक सौंपा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App