सचिवालय कर्मियों का 25 हजार में तबादला

By: Mar 6th, 2017 12:03 am

newsसोलन  —  हिमाचल में ट्रांसफर माफिया पूर्ण रूप से सक्रिय है। प्रदेश सचिवालय में कर्मियों व अधिकारियों के तबादले के 25 हजार रुपए वसूल किए जा रहे हैं। ये आरोप नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने शहर के गंज बाजार में हुई जनसभा के दौरान लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया राज चल रहा है। खनन माफिया हिमाचल के नदी-नालों से बजरी व रेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड में सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस व सरकारी तंत्र इस खनन माफिया को रोकने में फेल साबित हो रहा है। यदि कोई स्थानीय व्यक्ति अपना घर बनाने के लिए रेत व बजरी ले जाता हुआ पकड़ा जाता है तो विभाग उसका चालान काट देता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन माफिया भी पूर्ण रूप से सक्रिय है। वन विभाग के अपने क्षेत्र में 1802 वृक्षों को काट दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी प्रकार सीएम के क्षेत्र तारादेवी में भी 480 देवदार के वृक्ष काटे गए। बाद में जांच के बाद रिपोर्ट में दर्शा दिया गया कि मौके पर देवदार के पेड़ थे ही नहीं, वहां सिर्फ झाडि़यां थीं। कुल्लू में आईएसआईएस का एजेंट पकड़ा गया, नाहन में हथियार पकड़े गए, बीबीएन में दस ट्रक शराब के पकड़े गए और विधानसभा में इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया। श्री धूमल ने कहा कि केंद्र सरकार ने  हिमाचल प्रदेश को 72 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाएं प्रदान की हैं। प्रदेश को 61 राष्ट्रीय उच्च मार्ग दिए। 229 करोड़ रुपए डीपीआर तैयार किए जाने के लिए केंद्र ने जारी किए, लेकिन इसके बावूजद भी सरकार डीपीआर तैयार नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि पांवटा में बन रहा आईआईएम का कार्य भी कांग्रेस सरकार की वजह से रुका हुआ है। सरकार से प्रत्येक वर्ग नाराज है। कर्मचारियों के साथ सरकार ने धोखा किया है। 4-9-14 को स्केल आजतक कर्मियों को नहीं मिला है। केवल दो प्रतिशत डीए की किस्त देकर सरकार ने पल्ला झाड़ लिया। इसी प्रकार कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल रही है। इस अवसर पर सांसद वीरेंद्र कश्यप ने भी कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट व माफिया सरकार को हटाने के लिए अभी से कार्य शुरू कर दें। भाजपा के प्रमुख्य प्रवक्ता डा. राजीव बिंदल, विधायक गोविंद राम, डा. राजीव सहजल सहित कई नेता इस मौके पर मौजूद रहे।

स्कूलों के बाहर ड्रग्ज

श्री धूमल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में ड्रग माफिया सबसे अधिक सक्रिय है। देश की भावी पीढ़ी को यह ड्रग माफिया अपना निशाना बना रहा है। स्कूलों के बाहर ड्रग बेची जा रही है। चंडीगढ़ के एसएसपी ने जब हाई कोर्ट में एफेडेविट दिया तो उसमें भी इस बात का जिक्र किया गया था कि पंजाब में नशे की सप्लाई हिमाचल से हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App