सड़क बने, तो दौड़े पर्यटन की गाड़ी

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

करसोग— दो विधानसभाओं को आपस में जोड़ने के लिए बखरौट से जंजहैली सड़क का निर्माण दशकों से अधर में लटका हुआ है। इसको पूरा करने की गुहार लगाते हुए ग्राम पंचायत बखरौट के प्रधान हरिप्रिया ठाकुर, पूर्व प्रधान गोपाल, बेसर सिंह, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, सहित क्षेत्र के लोगों ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के विधायक मनसा राम से ही इस सड़क का निर्माण किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने दो विधानसभाओं को सड़क मार्ग से आपस में जोड़ने के लिए सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने की बात भी कही है। बखरौट पंचायत के पूर्व प्रधान गोपाल ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि सराज विधानसभा तथा करसोग विधानसभा को आपस में जोड़ने वाली बखरौट से जंजहैली सड़क का निर्माण 24 किलोमीटर से मात्र दस किलोमीटर ही बचा हुआ है। इस सड़क का निर्माण कार्य होने पर दोनों विधानसभाओं में पर्यटन की आपार संभावनाएं मौजूद हैं। एक तरफ  शिकारी देवी की पहाडि़यों का मनोरम दृश्य इस सड़क निर्माण के बाद पर्यटक निहार सकेंगे तो दूसरी तरफ प्रख्यात माता शिकारी देवी के मंदिर में हर वर्ष जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा। पूर्व पंचायत प्रधान गोपाल ने कहा कि बखरौट से जंजहैली सड़क का निर्माण लगभग तीन दशक पहले शुरू हुआ है, जिसकी टरेस निकाल दी हुई है। परंतु राजनीतिज्ञों द्वारा कोई विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई जाने पर इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कुल 24 किलोमीटर सड़क में से 12 किलोमीटर सड़क जंजहैली से रायगढ़ तक निर्माण हो चुकी है तथा बखरौट से जंजहैली की तरफ भी दो किलोमीटर सड़क बन चुकी है। मात्र दस किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य तीन दशकों से अधर में लटका हुआ है, जबकि बखरौट से जंजहैली सडक निर्माण हो जाती है तो सराज के जंजहैली निवासियों को इस रास्ते शिमला की दूरी लगभग 120 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिस पर सरकार को भी गौर करना चाहिए। बखरौट से जंजैहली सड़क निर्माण होने से जहां क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार के अनेक द्वारा खुलेंगे, वहीं वह ग्रामीण क्षेत्र भी सड़क सुविधा से जुडें़गे जो आजादी के बाद अभी तक वंचित हैं। संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि बखरौट से जंजैहली सड़क जो कि मात्र लगभग दो किलोमीटर निर्माण हुई है उसकी हालत सुधारी जाए, जितनी भी सड़क बनी है उस पर छोटे वाहन चलाना भी बड़ी मुश्किल है, सड़क की मरम्मत कार्य लोक  निर्माण विभाग द्वारा तेज गति से किया जाए। उन्होंने कहा कि बखरौट से जंजहैली सडक का निर्माण करने के लिए कई बार बखरौट में धरना प्रदर्शन भी किया गया, परंतु पूर्व की सरकार ने इस पर गौर नहीं किया अब कांग्रेस सरकार से ही क्षेत्र की जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि बखरौट से जंजहैली सड़क का निर्माण प्राथमिकता पर किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App