सड़क सुधारो नहीं तो आमरण अनशन

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

बैजनाथ —  पिछले 30 सालों से सड़क सुविधा की राह ताक रहे धानग पंचायत के बड़ूआं के ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया है कि अगर अगले दस दिनों तक लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो दसवीं वर्ल्ड मार्शल आर्ट गेम्स में सिल्वर मेडल जीत कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाला खिलाड़ी हरजीत कुमार गणेश बाजार के रेलवे फाटक के पास धानग रोड पर आमरण अनशन पर बैठेगा। यही नहीं, महिला मंडल प्रधान संतोष कटोच ने कहा कि गांव का एक बेटा आमरण अनशन पर बैठेगा तो महिला मंडल की महिलाएं भी पीछे नहीं हटेंगी। इसी को लेकर शुक्रवार को बड़ूगां गांव की दर्जनों महिलाओं, पुरुषों ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि धानग गांव से बडूअ्रां गांव तक मात्र डेढ़ किलोमीटर सड़क तो बनी, मगर पिछले 30 सालों से बनी सड़क पर न तो रोड़ी बिछाई गई न ही सड़क की हालत सुधारी गई और तो और कई वर्ष पूर्व जब पंडित सुखराम प्रदेश की कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री थे, तो उन्होंने बडूआं गांव से सगूर गांव को जोड़ने हेतु बिनवा नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया था, उस पुल के बन जाने से बड़ूगां गांव सगूर व उसके साथ लगते पांच गांवों से जुड़ जाता, पर उस पर किसी ने गौर नहीं किया। ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने आज तक उस गांव में आने की जहमत नहीं उठाई। 30 वर्षों से मात्र डेढ़ किलोमीटर सड़क नहीं बनाई जा सकी और तो और पहले यह गांव राजगीर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा था, मगर बाद में बैजनाथ से जोड़ा गया। विधायक किशोरी लाल ने भी लोगों से कहा कि आप सड़क की मरम्मत करो मैं बस में बैठकर आऊंगा। मगर वह बस में बैठकर नहीं आए। अब थक हार कर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अब भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नींद से नहीं जागे तो ठीक दस दिनों बाद आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। इसी को लेकर ग्रामीणों ने होली पर्व पर बैठक कर आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय कर लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App