सफाई रखें, वरना आया नंबर

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  मेले में बिक्री किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा उसमें प्रयुक्त किए जाने वाले सामान की मानकता तथा बिक्री के लिए तैयार खाद्य पदार्थों की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन व स्वच्छता उप समिति द्वारा समय-समय पर मेला स्थल में औचक निरीक्षण होते रहें, ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार के दूषित खाद्य पदार्थो अथवा अस्वच्छता के कारण किसी भी अनहोनी से जूझना पड़े। यह जानकारी राज्य स्तरीय नलवाड़़ी मेले के स्वच्छता प्रबंधों को पुख्ता बनाने के लिए आज मेला स्थल में लगे स्टॉलों की गहनता से जांच के उपरान्त अवसर पर मेला मजिस्ट्रेट एवं सहायक आयुक्त अपूर्व देवगण ने दी। उन्होंने इस अवसर पर मेला स्थल में लगे विभिन्न खाद्य पदार्थों के विक्री स्टॉलों में प्रयुक्त किए जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता तथा मिठाइयों व अन्य खाद्य पदार्थो में प्रयोग में लाए जाने वाले तेल अथवा घी तथा अन्य सामग्री की गहनता से जांच की तथा दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉलों की सफाई तथा लोगों के बैठने के स्थलों का भी मुआइना किया तथा दुकानदारों को स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए सचेत किया। मेला मजिस्ट्रेट एवं सहायक आयुक्त अपूर्व देवगण ने मेला स्थल में निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को वस्तुओं की मूल्य सूची लगाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नागरिक डा. हरीश गज्जू, कार्यकारी अधिकारी केआर ठाकुर व स्वच्छता समिति के सदस्य व पुलिस व स्वास्थ्य एवं खाद्य नागरिक अपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी निरीक्षण में शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App