सहन नहीं होगा शिक्षा से खिलवाड़

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

करसोग— एसएफ आई इकाई करसोग ने मंगलवार को दिल्ली चलो के ऊपर एक सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में राज्य सचिव सुरेश सरवाल ने कहा कि आज के दौर में जो शिक्षा के सांप्रदायिकरण, केंद्रीयकरण, निजीकरण  व नई शिक्षा नीतियों जैसी पॉलिसी व पाठ्यक्रमों से शहीदों के नाम व जीवनियों को हटाया जा रहा है। इनके विरोध में दिल्ली संसद का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों डीयू के रामजस कालेज में छात्रों व शिक्षकों के ऊपर हुए हमलों को लेकर की जमकर निंदा की, और इस दौरान उन्होंने छात्रों को  रूसा के अंतर्गत आ रही दिक्कतों  पुनर्मूल्यांकन व  रिवेल्यूएशन की व्यवस्था न होने जैसी खामियों से अवगत करवाया। इस मौके पर इकाई ने छात्राओं के मुद्दों पर छात्रा अधिवेशन का आयोजन भी किया और इस दौर में छात्राओं पर हो रहे सांप्रदायिक हमलों से अवगत कराते हुए इकाई ने आने वाले समय में आंदोलनों में छात्राओं की भूमिका सुनिश्चित करने का लक्ष्य लिया है व छात्राओं के मुद्दों को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष एपिल कुमार, अध्यक्ष ओम प्रकाश,सचिव विजय कुमार छात्रा उपसमिति अध्यक्ष काजल वर्मा, छात्रा उपसमिति सचिव अनीता ठाकुर,परविंदर, पवन, हरीश, पुष्पा, सेवक राम, वरिष्ट कार्यकर्ता रोहित, भीष्म व समीक्षा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App