सांस्कृतिक-बौद्धिक प्रस्तुतियों से सराबोर रहा प्रबंधोत्सव-2017

By: Mar 6th, 2017 12:07 am

newsबीबीएन – बद्दी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के छात्रों द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रबंधोत्सव-2017 सांस्कृतिक व बौद्विक प्रस्तुतियों से सराबोर रहा। इस सालाना समारोह के समापन अवसर पर अबुंजा सीमेंट कंपनी के एमडी राजीव जैन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के इस आयोजन को नायाब करार देते हुए  कहा कि प्रबंधन क्षेत्र के युवा पेशेवरों के लिए इस तरह के आयोजन काफी कुछ सीखाते है। राजीव जैन ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए,क्योंकि यह छात्रों के संपूर्ण विकास में अहम योगदान देता है।  विवि के प्रवक्ता ने बताया कि प्रबंधोत्सव का दूसरा दिन उत्साह वर्द्धक आयोजनों व मनोरंजक गतिविधियों का गवाह बना। कार्यक्रम का आरंभ प्रथम दिवस की सभी गतिविधियों को अंतिम चरण तक पहुंचाने के लिए कड़े मुकाबले वाले इवेंटस के जरिए किया गया। दूसरे दिन के इवेंटस में चाणक्य, बिजनेस प्लान, केस स्टडी, हस्तकला, कलाकृति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख तौर पर शामिल रहे, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में बद्दी विवि के कुलपति प्रो. शक्ति कुमार, सेक्रेटरी गवर्निंग बॉडी गौरव झुनझुनवाला, प्रो जार्ज थामस, राजेंद्र गुलेरिया, डीन वेलफेयर स्टूडेंट डा विनय भाटिया, डा. टीआर भारद्वाज, डा. विजेंद्र सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App