सियासी अखाड़ा बना कालेज कैंपस

By: Mar 1st, 2017 12:10 am

एबीवीपी के खिलाफ छात्र संगठनों का रोष मार्च, कई नेता पहुंचे

NEWSनई दिल्ली— दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कालेज में छात्रों की लड़ाई में अब नेताओं के साथ-साथ अभिनेता और दूसरी हस्तियां भी कूद गई हैं। लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों और टीचर्स ने मंगलवार को खालसा कालेज से प्रोटेस्ट मार्च निकाला। इस मार्च में सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी. राजा भी शामिल हुए। येचुरी ने भाजपा और उससे जुड़े संगठनों पर हमला करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्रवाद हम भारतीय हैं पर आधारित है, न कि हिंदू कौन है? पर आधारित है। एबीवीपी पर हमला करते हुए सीपीएम महासचिव ने कहा कि वे तर्क से नहीं जीत पा रहे हैं, इसलिए हिंसा का रास्ता अपना रहे हैं। सीपीआई नेता डी. राजा ने भाजपा पर छात्रों की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे। छात्रों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वामपंथियों ने कभी देश का भला नहीं किया। ये लोग देश के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं, जो गलत है। 1962 की लड़ाई में चीन का समर्थन करने वाले अब स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति और सहिष्णुता के नाम पर देश में विवाद भड़का रहे हैं। इससे पहले रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी को रामजस कालेज घटनाक्रम से दूर रहने की हिदायत देते हुए ट््वीट किया था कि वंशवादी पार्टी कृपया दूर रहे। यह राष्ट्रवादी बनाम चरम वामपंथी विचारधारा की लड़ाई है। लोग तय करेंगे कि मजबूत भारत का निर्माण कैसे होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि गुरमेहर युवा लड़की है और उसे अपने मन की बात रखनी देनी चाहिए। अगर उसको कोई धमकी मिली है, तब उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। दूसरी तरफ एबीवीपी  ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है। एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा ने लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों पर डीयू का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। उधर, जाने-माने गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने गुरमेहर पर टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के साथ वीरेंद्र सहवाग और योगेश्वर दत्त पर ट्वीट कर हमला बोला। अख्तर ने ट्वीट किया कि मुझे उसके (गुरमेहर) के बारे में नहीं मालूम, लेकिन मिस्टर मंत्री मुझे मालूम है कि आपके दिमाग को कौन प्रदूषित कर रहा है। अगर एक कम पढ़ा-लिखा खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करे यह तो समझ में आता है, लेकिन कुछ शिक्षित लोगों के साथ क्या दिक्कत है। पूरे विवाद में कूदते हुए जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि असिहष्णु गैंग की वापसी हो चुकी है। चेहरे वही हैं, बस नारे बदल गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस मुद्दे पर दिल्ली के एलजी अनिल बैजल से मुलाकात के बाद भाजपा और एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैंने एलजी साहब को बताया कि ये पैटर्न बनता जा रहा है कि भाजपा और एबीवीपी वाले राष्ट्रविरोधी नारे लगवाते हैं। इसके बाद उनके आदमी भाग जाते हैं और ये दूसरों को पीटते हैं। जेएनयू में भी यही हुआ। गौर हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज के एक कार्यक्रम में जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद और शहला रशीद को बुलाने के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कालेज में हंगामा किया था। इस दौरान एबीवीपी और आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसके विरोध में डाली गई गुरमेहर कौर की पोस्ट के बाद मामला बड़ा बन गया और अब हर कोई तथाकथित राष्ट्रीयता के पक्ष और विपक्ष में तर्क देता फिर रहा है। गुरमेहर कौर को मिली दुष्कर्म की धमकी को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली। उधर, गुरमेहर ने विवाद बढ़ता देख ट्वीट करते हुए कहा कि वह अब इससे अलग होना चाहती हैं। जिन लेगों ने इस लड़ाई में उनका साथ दिया उन सबका वह आभार व्यक्त करती है। मुझे अकेला छोड़ देने का अनुरोध करती हूं। मुझे जो कहना था, वह मैं कह चुकी हूं। उसे बहुत कुछ झेलना पड़ा और 20 साल की उम्र में मैं इतना ही बर्दाश्त कर सकती हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App