सिरमौर- पौने चार लाख जुर्माना वसूला

By: Mar 1st, 2017 5:43 pm

LOGO1नाहन – जिला सिरमौर के आबकारी एवं कराधान विभाग की कालाअंब टीम ने कालाअबं स्थित एक फार्मा कंपनी में दबिश देकर तीन लाख 77 हजार 580 रुपए जुर्माना मौके पर ही वसूला है। मिली जानकारी के अनुसार विभाग के कालाअंब के ईटीओ प्रेम कायथ के नेतृत्व में टीम ने एक निजी फार्मा उद्योग पर दबिश दी। टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने पर इसके फिनिशिंग स्टाक में करीब 36 लाख रुपए का अंतर पाया गया। इस पर विभाग की टीम ने 3 लाख 77 हजार 580 रुपए जुर्माना उद्योग को लगाया। विभाग ने यह राशि उद्योग से मौके पर ही वसूल कर ली है। ईटीओ प्रेम कायथ के साथ विभाग की इस टीम में ईटीओ प्रताप सिंह, ईटीओ संदीप अत्रि शामिल थे। जानकारी के मुताबिक उद्योगों में इस तरह की धांधलियों की शिकायतें मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग की कालाअंब टीम ने इस फार्मा उद्योग पर दबिश दी। विदित रहे कि आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने उद्योगों, बाहरी राज्यों से बिना टैक्स अदा किए हिमाचल के विभिन्न शहरों में सामान लेकर आ रहे व्यापारियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी रखे हुए है। उधर इस बारे में जब सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग सिरमौर जीडी ठाकुर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग की टीम समय-समय पर उद्योगों, हाई-वे व अवैध रास्तों पर नाके लगाकर वाहनों को चैकिंग करती है। प्रदेश के कुछ उद्योगपति व व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लेने देन को सही प्रक्रिया के अनुरूप नहीं करते। इसी कड़ी में टीम ने कालाअंब स्थित एक फार्मा उद्योग पर दबिश दी। जिसमें फिनिशिंग स्टाक में गड़बड़ी के चलते उद्योग पर तीन लाख 77 हजार 580 रुपए का जुर्माना लगाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App