सिरमौर में शहीदों को शत-शत नमन

By: Mar 24th, 2017 12:05 am

नाहन में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नाहन —  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय नाहन इकाई द्वारा गुरुवार को शहीदी दिवस मनाया गया और धरना-प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि मनाई गई और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने साइंस ब्लॉक में शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान जिला विस्तारक गौरव अत्री ने उपस्थित छात्रों को 30 मार्च को होने वाली रैली के कार्यक्रम से अवगत करवाया। तत्त्पश्चात अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्ताओं ने साइंस ब्लॉक से दिल्ली गेट होते हुए आर्ट्स ब्लॉक तक रैली निकाली और रूसा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जिला संयोजक अक्षय शर्मा, इकाई अध्यक्ष पारस ठाकुर, मीडिया प्रभारी मोक्ष शर्मा, किरनेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, विक्रम शर्मा, कपिल शर्मा, मीरा धीमान, मधु शर्मा व सोनाली गुप्ता सहित करीब 150 कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शहीदी दिवस मनाया

पांवटा साहिब — पांवटा पीजी कालेज में पांवटा एसएफआई इकाई ने शहीदी दिवस मनाया। इस मौके पर छात्रों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कैंपस अध्यक्ष पांवटा संजय शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार शहीद भगत सिंह व उनकी विचारधारा को भुलाने का प्रयास कर रही है। सरकारों की ऐसी दमनकारी नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएफआई ने मांग की है कि शहीद भगत सिंह के इस दिवस को सरकार शहीदी दिवस के रूप में मनाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App