सुंदरनगर में खुलेगा देवता संपर्क आफिस

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – पारंपरिक देवता मेला, सुंदरनगर के सफल आयोजन को लेकर देवता उपसमिति की बैठक अध्यक्ष एवं उपमंडल दंडाधिकारी सुंदरनगर राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। पहली से पांच अप्रैल, 2017 तक मनाए जाने वाले देवता मेला के सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। मेले के दौरान बाहर से आने वाले देवी-देवताओं के ठहरने व बैठने के उचित प्रबंध के बारे में, देवनाद व बजंतरी प्रतियोगिता करवाए जाने के बारे में  तथा उनकी सुविधा के लिए नगर परिषद कार्यालय, सुंदरनगर में देवता संपर्क कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्ताव आया कि कुछ देवी-देवता एक ही परिवार के 5-6 की संख्या में भाग लेते हैं, जो न्यायसंगत नहीं है, समिति ने निर्णय लिया कि यदि ऐसा पाया जाता है तो उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। गत वर्ष देवनाद प्रतियोगिता में लगभग सात सौ बजंतरियों ने भाग लिया था, जिनकी संख्या इस बार अधिक होने की संभावना है । इस बैठक में जीसी शांडिल्य अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राज्य विद्युत बोर्ड मंडल सुंदरनगर, वेद प्रकाश तहसीलदार सुंदरनगर, पूनम शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर, प्रवीण गुप्ता सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, उपमंडल सुंदरनगर तथा सुकेत सर्व देवता कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App