सैनिक समाज पार्टी के नेताओं ने दिए इस्तीफे

By: Mar 26th, 2017 12:01 am

मंडी— प्रदेश में एक वर्ष के भीतर ही सैनिक समाज पार्टी के सभी नेताओं से इस्तीफा दे दिया है। इससे प्रदेश में सैनिकों की अलग पार्टी बनाकर ध्रुवीकरण की मंशा को करारा झटका लगा है। प्रदेश संयोजक समेत शिमला, मंडी और हमीरपुर जिला के समस्त संयोजकों और तमाम सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपने-अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है और इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल बलबीर सिंह परमार को अपने इस्तीफे भेज दिए हैं। प्रदेश के संयोजक रहे जेजे सिंह व दो माह पूर्व बने प्रदेश महामंत्री और मंडी जिला संयोजक कैप्टन हेत राम ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के बारे में कहा कि जब से प्रदेश में सैनिक समाज पार्टी का गठन हुआ है, तभी से से प्रदेश के नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके कार्यालय से संपर्क साधकर पार्टी संविधान की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें हर बार टाला गया। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश में पार्टी का नया खाता खोलने, बेवसाइट व राज्य स्तर पर कार्यालय खोलने की मांग उठाई। राष्ट्रीय नेतृत्व को कई माध्यमों से पत्राचार के बावजूद उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इससे उनका पार्टी से मोहभंग हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App