सोलन में स्वच्छ शक्ति अभियान आज से

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

सोलन – पहली से आठ मार्च तक सोलन जिला में ‘स्वच्छ शक्ति सप्ताह’ आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में महिलाओं की सक्रिय भूमिका को पहचान दिलवाने के लिए स्वच्छ शक्ति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रदेश सरकार से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हो गए हैं। सप्ताह के अंतर्गत पहली मार्च को जिला स्तर से स्वच्छ शक्ति सप्ताह अभियान आरंभ किया जाएगा। इसके तहत जिला स्तर पर महिला पंचायतीराज प्रतिनिधियों, महिला स्वयं सहायता समूहों तथा महिला मंडलों की बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में स्वच्छता अभियान की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ इस अभियान में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो मार्च को जिला खंड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि तीन मार्च को सभी स्तरों पर लोगों को जिला को पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त बनाने तथा व्यक्तिगत स्तर पर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा। ठोस तथा तरल कचरा प्रबंधन के तहत लोगों को ‘सोकपिट’ तथा केंचुआ खाद इकाइयां स्थापित करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि चार, पांच तथा छह मार्च को स्वच्छ अभियान के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने की दृष्टि से विभिन्न स्तरों पर खेलकूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता सहित रैलियों का आयोजन किया जाएगा। सात मार्च को महिला प्रधानों को उन ग्राम पंचायतों में ले जाया जाएगा, जहां ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की दिशा में  कार्य किया जा रहा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App