स्वास्थ्य उपकेंद्र जनता के नाम

By: Mar 3rd, 2017 12:05 am

बीबीएन – दून विधायक रामकुमार चौधरी ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत किशनपुरा के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र चनालमाजरा का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर गांव चनालमाजरा में आयोजित एक सादे समारोह में विधायक ने लोगों के संग केक काटकर जन्मदिवस मनाया। जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सैकड़ोंं की संख्या में लोगों ने दून विधायक रामकुमार चौधरी को बधाई देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की। उप स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से चनालमाजरा, गुरूमाजरा, बरोटीवाला, किशनपुरा, हररायेपुर, बोरीवाला व चुनड़ी आदि गांवों के 10 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा चनालमाजरा व आसपास के क्षेत्र के चार स्कूलों व नौ आंगनबाड़ी केंद्र भी इस उप स्वास्थ्य केंद्र का लाभ ले सकेंगे। इस मौके पर दून विधायक रामकुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुश्ल नेतृत्व व आशीर्वाद से दून विस क्षेत्र चौगुनी तेजी से तरक्की की राह की ओर अग्रसर है। उन्होंने दून भाजपा को कमजोर और पंगू विपक्ष करार देते हुए कहा कि ऊल-जलूल ब्यानबाजी के अलावा भाजपा ने आज तक विकास का कोई मुद्दा नहीं उठाया। विधायक ने कहा कि ग्लेनमार्क उद्योग से चनालमाजरा-मानपुरा सड़क की मानपुरा खड्ड पर पुल के लिए 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है, जिसे विभाग को सौंप दिया गया है। जल्द ही मानपुरा खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरूमाजरा-चनालमाजरा क्षेत्र में बीबीएनडीए के माध्यम से 10 लाख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान एक सिंचाई टयूबवेल की घोषणा भी की। विधायक ने विकास की झड़ी लगाते हुए चनालमाजरा श्मशानघाट रास्ते के लिए बीबीएनडीए के माध्यम से पांच लाख व ग्लेनमार्क उद्योग से लेकर पानी की टंकी तक गंदे पानी की निकासी व सड़क को पक्का करने के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह काम एक माह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले दून विधायक का चनालमाजरा पहुंचने पर सैकड़ों लोगों ने जोदार स्वागत किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App