स्वास्थ्य निदेशक को बताया पगार का पचड़ा

By: Mar 30th, 2017 12:01 am

ऊना —  प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में अनुबंध आधार पर कार्यरत स्टाफ नर्सेज को वेतन नहीं मिलने का मामला स्वास्थ्य निदेशक के दरबार में पहुंच गया है। प्रदेश स्टाफ नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष भावना ठाकुर ने नर्सेज को वेतन नहीं मिलने के बारे में शिमला में स्वास्थ्य निदेशक बलदेव कुमार से मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक से जल्द ही स्टाफ नर्सेज को वेतन मुहैया करवाने की मांग की। इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक ने आश्वासन दिया कि अप्रैल माह में अनुबंध आधार पर स्टाफ नर्सेज को वेतन की अदायगी कर दी जाएगी। वेतन की अदायगी से संबधित तमाम औपचारिकताएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी कर ली गई हैं। उल्लेखनीय है कि करीब 400 नर्सेज को दो माह से वेतन अदायगी नहीं की गई है। यह मामला ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा भी प्राथमिकता के आधार पर उठाया गया था। भावना ठाकुर ने कहा है कि स्वास्थ्य निदेशक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। भविष्य में भी स्टाफ नर्सेज कमी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App