हजारों खेत सींचने वाली कूहल किसानों के नाम

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

गगल (धर्मशाला) —  धर्मशाला हलके के निचले एवं किसान बहुल इलाके के   लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। मौका था ढगवार के पास घुरलू नाला से निकलने वाली चोऊ कूहल के जीर्णोद्धार उपरांत उद्घाटन का। खटेहड़ गांव के पास बहाव सिंचाई योजना के तहत 20 लाख से तैयार कू हल को शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने घणा में एक कार्यक्रम के दौरान जनता के नाम किया। डंगा ढह जाने से इसके वजूद पर संकट गहरा गया था। टीन की चद्दरें डाल कर हजारों खेतों तक मुश्किल से पानी पहुंचाया जा रहा था। ऐसे में हिमाचल सरकार की पहल पर प्राथमिकता से यह काम करवाया गया। ऐसे में खटेहड़, बगली, घणा व अनसोली तक के सैकड़ों किसानों के लिए यह एक बड़ी राहत है। उपमंडलीय भूसंरक्षण अधिकारी राहुल कटोच ने बताया कि मोटे तौर पर 45 हेक्टेयर जमीन और डेढ़ सौ किसान परिवारों को इसका लाभ है। किसान अजय का कहना था कि इसी कूहल का कुछ पानी ऐतिहासिक धर्मस्थल गंगेश्वर महादेव तक जाता है। ऐसे में यह एक बड़ी राहत है। दूसरी ओर मंत्री ने चैतडू में आईटी पार्क बनने से क्षेत्र के पांच हजार युवाआें को रोजगार प्रदान करने की बात कही।   मंत्री ने चैतड़ू में पंचायत घर का उद्घाटन किया। उन्होंने ओम युवा क्लब बनवाला को खेल मैदान व जिम के लिए तीन लाख रूपए देने और अपर चैतडू़ के टीका गडंबा में हैंडपंप लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घणा-बगली में शीघ्र ही पेयजल की नई पाइपें लगाई जाएंगी और बगली-घणा लिंक मार्ग को भी पक्का किया जाएगा। बाद में सुधीर शर्मा ने बगली में एक ग्रामीण राकेश के घर में कांगड़ी धाम का लुत्फ लिया। इस मौके पर देवेंद्र जग्गी, अनिल कुमार, मोनिका देवी तथा हरीश कुमार व अश्विन कुमार आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App