हमीरपुर चिल्ड्रन पार्क के उपकरणों में खोट

By: Mar 7th, 2017 12:15 am

newsहमीरपुर – चिल्ड्रन पार्क हमीरपुर के उपकरणों की घटिया गुणवत्ता पर जांच कमेटी की मुहर लग गई है। स्थापना के तुरंत बाद तहस-नहस हुए पार्क के उपकरणों की खरीद में खोट पाई गई है। उपकरणांे का सही रखरखाव न होना भी उपकरणों के टूटने का दूसरा बड़ा कारण रहा है। लिहाजा हमीरपुर शहर के हीरानगर स्थित चिल्ड्रन पार्क में स्थापित किए गए उपकरण जांच म खरे नहीं पाए गए हैं। इसके चलते जांच के आधार पर डीसी हमीरपुर ने उपकरणों की खरीद पर 30 फीसदी राशि कटौती का फैसला सुनाया है। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त का सरकारी आवास हीरानगर स्थित है। ठीक इसके सामने वन विभाग का चिल्ड्रन पार्क है। जिला प्रशासन ने तीन साल पहले पार्क के जीर्णाद्धार के लिए दस लाख का एस्टीमेट तैयार किया था। इसके तहत ओपन जिम स्थापित करने के लिए कई उपकरण खरीदे गए थे। करीब तीन लाख से खरीदे गए व्यायाम उपकरणों की गुणवत्ता पर पहले दिन से ही सवाल उठने शुरू हो गए थे। ये स्थापित होने के दो दिन बाद ही क्षतिग्रस्त हो गए थे। करीब दो माह बाद अधिकतर उपकरण टूट गए। इस कारण जिला प्रशासन ने संबंधित फर्म की तमाम अदायगी पर रोक लगा दी। विवादां में आए चिल्ड्रन पार्क के इन उपकरणों की गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशासन ने आईएएस अधिकारी निपुण जिंदल को जिम्मा सौंपा। लंबे समय तक लटकी इस जांच को पूरा करने के तुरंत बाद डीसी हमीरपुर ने संबंधित फर्म को केवल 70 फीसदी राशि ही जारी करने का फैसला लिया है। उपायुक्त ने कहा है कि उपकरण स्थापित करने वाली फर्म से 30 फीसदी राशि की कटौती होगी।

दोनों मामलों में फर्मों पर गाज

डीसी आफिस की एसी टू डीसी ब्रांच को चिल्ड्रन पार्क के जीर्णोद्धार का जिम्मा दिया गया था। इसी दौरान डीसी आफिस के हमीर भवन की भी ऐसी ब्रांच की देखरेख में कायाकल्प की गई है। हैरत है कि इन दोनों ही मामलों में काम करने वाली फर्मों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App