हर्बल फोरेस्ट पर भ्रमित कर रही कांग्रेस

By: Mar 10th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ —  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोरनी क्षेत्र में हर्बल फारेस्ट के विकास में योग गुरू स्वामी रामदेव केवल निःशुल्क परामर्शदाता के तौर पर सहयोग करेंगे। इसके लिए वे न तो इस हर्बल फारेस्ट से कोई आर्थिक व व्यवसायिक लाभ लेंगे और न ही मोरनी की भूमि पर उनका कोई स्वामित्व अधिकार होगा। विज ने इस संबंध में विधानसभा में कहा कि कांग्रेस इस बारे में प्रदेश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस फारेस्ट के लिए सरकार और पतंजलि अनुसंधान संस्थान हरिद्वार के मध्य एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस ज्ञापन में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत यह कहा जा सके कि मोरनी की भूमि का मालिकाना हक बाबा रामदेव एवं पंतजलि अनुसंधान संस्थान हरिद्वार या उनके किसी सहयोगी को दिया गया है। मोरनी क्षेत्र की पूरी भूमि यथावत संबंधित लोगों या वन विभाग के स्वामित्व एवं अधिकार क्षेत्र में ही रहेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वातावरण एवं जैव विविधताओं को ध्यान में रखते हुए मोरनी की पहाडि़यों में हर्बल फारेस्ट विकसित किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App