हर छात्र का दें अटेंडेंस रिकार्ड

By: Mar 10th, 2017 12:01 am

एचपीयू कैंपस में हुई हिंसक झड़प के बाद सख्ती, कुलपति ने दिए निर्देश

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद अब कुलपति ने सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है। कुलपति ने यह स्पष्ट कह दिया है कि अब वह विवि परिसर में किसी तरह की हिंसा की घटना बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसा करने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई होगी। विवि परिसर में मंगलवार को एबीवीपी और एसएफआई के बीच हुई हिंसक झड़प से बिगड़े माहौल के बाद विवि कुलपति ने सख्त कदम उठाने की बात कही है। आचार्य एडीएन बाजपेयी ने कहा है कि विश्वविद्यालय परिसर के अंदर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता व उपद्रव किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिसर में शैक्षणिक माहौल बना रहे, इसके लिए कुलपति ने यह भी तय किया है कि प्रत्येक विभाग कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति की रिपोर्ट तैयार करेंगे। कुलपति ने विवि अधिष्ठाता अध्ययन को निर्देश दिए हैं कि वह सभी विभागाध्यक्षों से कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दें। विभागों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर विवि प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। विभागों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर विवि उन विद्यार्थियों का पता लगाएगा, जो कक्षाओं में न आकर विवि परिसर में उपद्रव करने और शैक्षणिक वातावरण खराब करते हैं। प्रशासन हर कीमत पर विश्वविद्यालय परिसर में शांति और शैक्षणिक वातावरण को कायम करने में प्रतिबद्ध है तथा किसी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विवि प्रशासन ने विवि में छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प की जांच को जल्द पूरा करने के निर्देश भी विवि सुरक्षा अधिकारियों को दिए हैं। जांच के बाद सुरक्षा अधिकारी को रिपोर्ट विवि प्रशासन के समक्ष पेश करनी होगी।

सीएम से मिले हैं कार्रवाई के निर्देश

विश्वविद्यालय को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी हिंसा करने वाले छात्रों और शैक्षणिक माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं। ऐसे में विवि अब इन आदेशों का पालन कर ऐसे छात्रों से सख्ती से निपटेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App