हिमाचल के गांव बनेंगे मॉडल

By: Mar 1st, 2017 12:15 am

एसजेवीएनएल शुरू करेगी स्कीम; निगम अपनाएगा विलेज, मिलेगी हर सुविधा

newsशिमला— सतलुज जल विद्युत निगम हिमाचल में मॉडल विलेज स्कीम शुरू करने जा रही है। इसके तहत निगम जितने भी गांव अपनाएगी, उनमें आधारभूत सुविधाएं भी मजबूत की जाएंगी। जल्द ही इस स्कीम का आगाज किया जाएगा। निगम ने हिमाचल में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की संभावनाएं तलाशने के लिए नैवी कंपनी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। यदि कोशिशें रंग लाईं, तो एसजेवीएनएल ऐसा पहला प्रोजेक्ट हिमाचल में स्थापित करेगा। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में एसजेवीएनएल के सीएमडी आरएन मिश्र ने बताया कि निगम सामाजिक क्षेत्र में अहम रोल अदा कर रही है। लूहरी प्रोजेक्ट का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। बावजूद इसके वहां मेडिकल मोबाइल यूनिट कार्यरत है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट से संबंधित क्षेत्रों में एसजेवीएनएल सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की गई है। हालांकि इसे राज्य के बाहर भी लागू किया गया है, जिसमें सक्षम छात्रों को हर महीने 2000 रुपए का वजीफा दिया जाता है। प्रोजेक्ट प्रभावित इलाकों के होनहार छात्रों को आईटीआई की फीस भी मुहैया करवाई जा रही है। संबंधित इलाकों में स्कूली टॉपर्ज को अलग से रिवार्ड स्कीम शुरू की गई है। निगम के हिमाचल में 1700 कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत हैं, जिनका मनोबल हमेशा ऊंचा रखने के प्रयास जारी रहते हैं। इन्हीं सबके नतीजतन पिछले डेढ़ वर्षों में निगम के शेयरों की कीमत बढ़ी है। पिछली तिमाही में निगम ने 23 फीसदी ज्यादा लाभांश अर्जित किया है। उनका यह प्रयास रहता है कि निगम प्रबंधन बेहतरीन तरीके से परफॉर्म करे। प्रदेश में विंड एनर्जी की संभावनाएं तलाशने के लिए भी निगम प्रयासरत है। उनका दावा है कि निगम की मशीनें प्रोजेक्ट क्षेत्रों में 105 फीसदी की दर से अपनी परफार्मेंस दे रही हैं।

…ताकि सिल्ट से हो बचाव

निगम के सीएमडी आरएन मिश्र ने बताया कि सिल्ट से बचाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। रॉबोटिक आर्म मशीन से टंगस्टन कार्बाइड की परत भूमिगत मशीनों पर चढ़ा दी जाती है। एक साल के बाद ही इनकी मरम्मत की जाती है, जिसके चलते सिल्ट का कोई असर एसजेवीएनएल की मशीनों पर नहीं पड़ता।  नाथपा की ऊंचाई पांच फीट बढ़ाने की वजह से सिल्ट की समस्या से निजात भी मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App