होली को एचआरटीसी तैयार

By: Mar 12th, 2017 12:05 am

बीबीएन – होली के अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ में कार्यरत लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एचआरटीसी ने कमर कस ली है। गौरतलब है कि बीबीएन एरिया में बडी संख्या में हिमाचलियों के साथ प्रवासी लोग उद्योग धंधों में काम करते हैं। होली से दो दिन पहले अधिकांश लोग अपने घरों की ओर पलायन कर जाते हैं। ज्यादातर हिमाचली लोग बसों से ही अपने क्षेत्रों व दूरदराज गांवों को जाते हैं। वहीं इसके विपरीत अन्य राज्यों के लोग ट्रेनों द्वारा अपने घरों को जाते हैं। यह लोग कालका, चंडीगढ़ व अंबाला कैंट रेलवे तक जाते हैं। अपने घरों की ओर जाने को लेकर लोगों में मारामारी का माहौल रहता है और बसें भरकर निकलती है। यहां तक कि लोग छतों पर सफर करते हैं। लोगों को सुविधा देने हेतु एचआरटीसी नालागढ़ ने पूरी ताकत झोंक दी और क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान स्वयं देर रात मोर्चा संभाल कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। विभाग ने भीड की चुनौती से निपटने के लिए दस अतिरिक्त विशेष बसें लगातार चला रखी है, ताकि लोग समय से अपनी आगे की बस व ट्रेन पकड़ सके। यह बसें यात्रियों को लेकर कालका, दिल्ली, चंडीगढ़ व अंबाला कैंट रेलवे स्टेशनों के अलावा ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर सीधे पहुंच रही है, जिससे बीबीएन के कर्मचारियों व मजदूरों ने राहत की सांस ली है। यह विशेष बसें दस मार्च से शुरू की गई है जो कि 12 मार्च रात्रि तक काम करेंगी। 14 मार्च से जब यह लोग दोबारा ड्यूटी लौटेंगे तो पुनः यह विशेष बसें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कालका, चंडीगढ़, दिल्ली व अंबाला कैंट से चलेंगी। आरएम नालागढ़ सुरेश धीमान ने बताया कि त्यौहार के मद्देजनर हमने पहले से ही विशेष तैयारी कर रखी है, ताकि सवारियों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि हमारे पास स्टाफ की भारी कमी है लेकिन उसके बावजूद हम यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App