होली ट्रेड फेयर जैम पैक

By: Mar 19th, 2017 12:05 am

पालमपुर – नए बस अड्डे के समीप सजे होली ट्रेड फेयर में शनिवार को तिल धरने की जगह नहीं थी। इस आधुनिक मेले में महिलाओं व युवतियों की जहां भारी भीड़ उमड़ी हुई थी, वहीं खरीददारी में युवक भी पीछे नहीं रहे। विभिन्न डिजाइनों के टॉप व लैगिंग युवतियों की खास पसंद बनकर उभरे। मात्र 100 से 400 रुपए तक के टॉप धड़ाधड़ बिके। वहीं शृंगार व ज्वेलरी के स्टालों पर भी खूब भीड़ उमड़ी। प्लास्टिक की हर आइट्म 15 रुपए की सेल में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इसमें मग, कप, किताबें, कापियां, कंगियां, जग व अन्य प्लास्टिक का सामान शामिल था। बच्चों की टी शर्ट इस मेले में मात्र 50 से 100 रुपए तक बिक रही है। तेज धूप में लोगों ने नींबू मसाले व बर्फ के गोले का खूब आनंद उठाया। झूले के मनोरंजन के लिए बच्चों व युवाओं की उमड़ी भीड़ ने कारोबारियों के चेहरों पर रौनक बिखेर दी। ट्रेड फेयर में कानपुर के लैदर शूज, पानीपत के मखमली कंबल, आगरा के लैदर पर्स, स्टील के आधुनिक बरतन, रजाइयों, लकड़ी का सामान, दिल्ली में निर्मित रेडीमेड गारमेंट्स, अंडरवियर, जुराबें, जूसर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान कम दामों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह ट्रेड फेयर 25 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App