15 झुग्गियां राख

By: Mar 31st, 2017 12:07 am

NEWSNEWSऊना – ऊना के पेखूबेला में प्रवासी मजदूरों की 13 झुग्गियां जलकर राख हो गइर्ं। आग की इस घटना में करीब दो लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के  अनुसार प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में बुधवार देर रात अचानक ही आग लग गई, जिसके चलते मजूदरों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कड़ी मशक्कत के बाद कुछ प्रवासी मजदूरों ने अपनी रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुएं निकाल लीं, लेकिन देखते ही देखते आग ने सब कुछ राख कर दिया। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग की घटना की सूचना अग्निशमन केंद्र को दी। सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र कर्मचारी भी दमकल वाहन सहित मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण किया। बताया जा रहा है कि अली अहमद पुत्र सुक्खू निवासी यूपी बरेली, मुश्ताक अहमद निवासी यूपी सहित अन्य प्रवासियों की झुग्गियां आग की भेंट चढ़ी हैं। अग्निशमन केंद्र कर्मचारियों की टीम में उपअधिकारी रोशन सिंह, प्रशासक प्रेम कुमार, अश्वनी, प्यारा सिंह, रणजीत सिंह, चालक धर्मवीर सिंह, चालक रछपाल सिंह, गृह रक्षक हवलदार सतीश कुमार ने आग को नियंत्रण करने में भूमिका निभाई। उधर, गुरुवार सुबह तहसीलदार राज कुमार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने पीडि़त प्रवासियों को राशन, पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए कि आग की घटना में हुए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र भेजी जाए। इस दौरान रविंद्र कुमार, मीना शर्मा, संजय कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

चुरुडू – अंब क्षेत्र के तहत चुरुडू़ में आग लगने से दो झुग्गियां राख हो गई। आग की चपेट में आने से तीन लोग भी झुलसे गए हैं। आग की घटना में एक मोटरसाइकिल, दो साइकिल, मोबाइल, 10 हजार रुपए नकदी सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड अंब के दलबल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और अन्य झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचाया। अंब पुलिस ने भी मामले का लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात 11 बजे चुरुड़ू में आग लग गई। झुग्गी में सौ रहा प्रवासी अनेक पाल शौच के लिए उठा तो झुग्गी के एक तरफ से आग की लपटे उठती देख उसने शोर मचाया। हालांकि इस दौरान अनेक पाल, उसके बच्चे व पत्नी झुलस गए। उधर, आग ने अनेक पाल के भाई बिलस्टर की झुग्गी को भी चपेट में ले लिया, जिससे झुग्गी में रखा सारा सामान जल गया है। राजस्व विभाग से पटवारी राजिंद्र कुमार ने मौके का मुआयना कर नुकसान का आकलन किया। फायर ब्र्रिगेड अधिकारी अंब सुजान सिंह ने बताया कि आग की घटना दो झुग्गियां राख हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App