20वें बजट पर कुल्लू के पेंशनर्ज नाराज

By: Mar 12th, 2017 12:05 am

कुल्लू  – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पेश किए गए 20वें बजट से प्रदेश के पेंशनर्ज नाराज हैं। पेंशनरों का कहना है कि 17 दिसंबर, 2016 को ऑल इंडिया पेंशनर्ज-डे पर पीटर हॉफ  शिमला में इंटरनेशनल पेंशनर्ज का सेमिनार हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि 65, 70 व 75 वर्ष पूरे कर चुके पेंशनरों को क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन बजट में इसका प्रावधान नहीं किया गया है। इसके अलावा अन्य सुविधा देने का पेंशनरों ने स्वागत किया है। सिविल पेंशनर्ज एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू मंडल की मासिक बैठक मंडल प्रधान जय बिहारी भारद्वाज की अध्यक्षता में सरवरी स्थित एनजीओ भवन में आयोजित की गई। बैठक में मंडल कार्यकारिणी सदस्यों, पेंशनर्ज एवं फैमिली पेंशनर्ज ने भाग लिया। कुल्लू मंडल के प्रधान जय बिहारी भारद्वाज ने बताया कि बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम नग्गर खंड के प्रधान शिवा नंद शर्मा के आकस्मिक निधन पर मौन रखा गया। बैठक में जिला प्रधान मोहर सिंह ठाकुर, महासचिव हीरा लाल ठाकुर, महासचिव कुल्लू खंड मोहर सिंह, सीस भुंतर मंडल महासचिव हरीश कौशल, पूर्व प्रधान खेमराज शर्मा, तीर्थराम राणा, टेडी सिंह ठाकुर, चुनी लाल शर्मा, मंगल चंद नेगी, फतेह चंद ठाकुर, बिहारी लाल शर्मा, कौशल्या देवी, मिसरू देवी, रेशमू देवी, मंगल चंद नेगी, कृष्ण गोपाल शर्मा सहित अन्य पेंशनर्ज व फैमिली पेंशनर्ज उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App