22 नशा तस्करों की प्रापर्टी होगी फ्रीज

By: Mar 8th, 2017 12:01 am

तीन ड्रग पैडलर्ज पर गिर चुकी है गाज, कबूतरबाजों पर भी नजर

इंदौरा— प्रदेश भर में नशा तस्करी मामलों में जिला कांगड़ा का पुलिस थाना इंदौरा का नाम शीर्ष पर है। पुलिस नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की संपत्ति की जांच भी कर रही है। यही नहीं, पुलिस ने अब तक 22 लोगों को नशा तस्करी के मामलों में संपत्ति फ्रीजिंग के लिए नामजद किया है। खास बात यह है कि अब तक पकड़े गए मामलों में तीन ड्रग पैडलर्स की संपत्तियों को फ्रीज कर दिया गया है और एक अन्य की संपत्ति को फ्रीज करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है, जबकि ठाकुरद्वारा के एक मामले सहित 18 अन्य मामलों की संपत्ति फ्रीजिंग के लिए कानूनी प्रक्त्रिया अमल में लाई जा रही है। एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों की भी पहचान की है, जिन्होंने पंजाब सहित बाहर के लोगों अपनी जमीनें दी हुई हैं और वहां पर नशा तस्करी के गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे लोगों पर भी अब संपत्ति फ्रीजिंग की तलवार लटकनी तय मानी जा रही है। पुलिस के मुताबिक छन्नी गांव की महिला परमजीत डमटाल के गोशा एवं बब्बी तथा डमटाल के ही एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत पकड़े गए नानकू की संपत्ति फ्रीज कर दी गई है। इसके अलावा नशा तस्करी के साथ-साथ लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाजों के विरुद्ध भी पुलिस ने कड़ी कारवाई करने की रणनीति तैयार की है। पुलिस ने 15 ऐसे लोगों को आइडेंटिफाई किया है जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ कर धोखाधड़ी करते रहे हैं।

तस्करों ने सरकारी भूमि पर जमाया है कब्जा

एसपी कांगड़ा संजीव गांधी के अनुसार जिन मामलों में संपत्तियों को फ्रीज किया जाएगा उनमें से पांच मामले ऐसे भी हैं, जिनमें ड्रग पैडलर्ज द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर नशा तस्करी का गोरखधंधा किया जाता रहा है। इन पांचों मामलों के लिए उपायुक्त कांगड़ा को चिट्ठी लिखी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App