28 में दस एटीएम बंद

By: Mar 2nd, 2017 12:05 am

सोलन— सोलन शहर के एटीएम आम जनता के लिए मुसीबत बन गए हैं। आमतौर पर शहर के आधे एटीएम काम नहीं करते हैं। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। शहर में कुल 28 एटीएम हैं, जिसमें से दस एटीएम बंद पाए गए या फिर एटीएम में कैश ही नहीं था। लोग पैसे निकालने के लिए एक एटीएम से दुसरे एटीएम में भटकते रहे। ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने बुधवार को शहर के एटीएम की पड़ताल की। शहर के माल रोड पर आधा दर्जन बैंकों के एटीएम हैं। जिसमें से आधे एटीएम बंद पाए गए हैं।  मुरारी मार्कट के समीप स्टेट बैंक आफ पटियाला के दो एटीएम हैं, जिसमें से एक एटीएम में कैश नहीं था। इसी प्रकार कारपोेरेशन बैंक के एटीएम में भी नकदी नहीं थी। जबकि यूनियन बैंक का एटीएम तो बंद ही पड़ा था। एटीएम का शटर डाउन किया गया था कि लोगों को एटीएम के अंदर जाने की आवश्यकता ही न पड़े। इसी प्रकार उपायुक्त चौक पर भी एक निजी बैंक का एटीएम हैं, जिसमें नकदी नहीं थी। हालांकि  मालरोड पर स्थित पीएनबी बैंक का एटीएम चल रहा था और यहां पर पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी हुई थी। इसी प्रकार कोटलानाला में स्थित अधिकतर एटीएम बंद पाए गए। विजया बैंक के एटीएम में नकदी नहीं थी। जबकि आईसीआईसीआई व ओरियंटल बैंक के एटीएम तो खराब थे। इसी प्रकार राजगढ़ मार्ग पर स्थित पीएनबी बैंक का एटीएम भी काम नहीं कर रहा था। हालांकि एसबीआई के एटीएम चल रहे थे, लेकिन यहां पर भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों को पैसे निकालने के लिए कतारों में खड़े होना पड़ रहा था। यहां पर एसबीआई के तीन एटीएम लगे हैं। तीनों एटीएम के बार ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। इसके अलावा शहर बाईपास क्षेत्र में स्टेट आफ पटियाला का एटीएम काम कर रहा था। यहां से लोग नकदी निकाल रहे थे। जबकि रबौण स्थित पीएनबी का एटीएम भी काम कर रहा  था।  बाईपास स्थित अधिकतर एटीएम काम कर रहे थे। जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App