35 युवाओं को मिली नौकरी

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

शाहपुर —  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शुक्रवार को हुए कैंपस इंटरव्यू में नालागढ़ की माइक्रोटर्नर कंपनी ने 35 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया है । शीघ्र ही ये चयनित युवा नालागढ़ स्थित कंपनी के प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर एसके लखनपाल में बताया कि  कैंपस इंटरव्यू में 28 आईटीआई पास, पांच मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास और दो प्लस टू पास युवाओं को कंपनी के अधिकारियों ने उनकी योग्यता के अनुसार चयनित किया है। कैंपस इंटरव्यू लेने आए कंपनी के एचआर विभाग के मैनेजर एमएस राणा ने बताया कि  कंपनी  टर्नर, फिटर और मशीनिष्ट व्यवसायों के चयनित युवाओं को 7024 रुपए मासिक ग्रॉस सैलरी देगी। इसके अलावा उन्हें ओवरटाइम, बोनस और कंपनी की तरफ से रिहायश और भोजन की सुविधा रियायती दामों पर मिलेगी, जबकि  मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा पास कर चुके युवाओं को 8500 रुपए मासिक ग्रॉस सैलरी के अलावा बोनस, ओवर टाइम और  कंपनी की तरफ  से रिहायश और भोजन की सुविधा रियायती दामों पर देगी । इसके अलावा समय-समय पर  कंपनी पीएफए, ईएसआई और बर्थडे गिफ्ट भी अपने कर्मचारियों को देती है। उन्होंने बताया कि माइक्रोटर्नर कंपनी महेंद्रा एंड महेंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्ज हांडा, फोर्ड व गोदरेज आदि के लिए गियर,  शिफ्ट, शाफ्टस, ट्रांसमिशन पार्ट्स, इंजन पार्ट्स, रोकर्ज साफ्थट असेंबली, रोलर्ज व फोर्कस का निर्माण करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App