51 शराब ठेकों को खरीददार नहीं

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

सोलन  —  जिला के 51 शराब के ठेकों को खरीददार नहीं मिल रहे हैं। लगातार दूसरी बार हुई नीलामी में विभाग को ठेकेदारों का विरोध करना पड़ा है। हालांकि  कड़े विरोध के बीच आबकारी एवं कराधान विभाग शराब के ठेकों का दूसरा यूनिट बेचने में कामयाब रहा। विभाग द्वारा खुली बोली के माध्यम से माल रोड स्थित यूनिट के सात ठेकों को 12.31 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया है। अन्य पांच यूनिट खरीदने के लिए किसी  ने हाथ आगे नहीं बढ़ाया है। जिला भर में शराब के कुल 82 ठेके हैं, जिसमें से अभी तक केवल 31 ठेके  ही नीलाम हो पाए हैं। अन्य 51 ठेकों के लिए कोई खरीददारी नहीं मिल रहा है। विभाग द्वारा जल्द ही इन ठेकों की नीलामी के लिए फिर से तारीख तय की जाएगी। जानकारी के अनुसार शराब के ठेकों का रिजर्व रेट अधिक होने की वजह से  अधिकतर ठेकेदारों ने इन्हें खरीदने से मना  कर दिया है। यह दूसरा मौका है, जब  आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब के ठेकों के लिए नीलामी रखी थी। विभाग को उम्मीद थी कि शायद इस बार शराब के  ठेकों को खरीददार मिल जाएं, लेकिन इस बार भी केवल एक यूनिट ही बिक पाया है।  विभाग की कड़ी मेहनत के बाद माल रोड यूनिट को 12.31 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया है। जबकि इस यूनिट का रिजर्व रेट विभाग ने 12 करोड़ 30 लाख सात हजार सात रुपए निर्धारित किया था। विभाग को इस यूनिट में करीब-करीब एक करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। इस यूनिट में सपरून, माल रोड, पुराना बस स्टैंड, राजगढ़ रोड तथा जौणाजी रोड पर स्थित ठेकों को शामिल किया गया है। जबकि इससे पूर्व कुनिहार यूनिट को पहले ही बेचा जा चुका है, इस यूनिट में भी 24 ठेके शामिल किए गए हैं। अब विभाग के लिए शेष पांच यूनिट में शामिल 51 ठेकों को बेचना चुनौती बना हुआ है। परवाणू टोल बैरियर की नीलामी खुली बोली के माध्यम से नगर परिषद कार्यालय में स्थित अंबेडकर हाल में की गई। इस बैरियर को आगामी एक वर्ष के लिए 13 करोड़ 28 लाख 0099 रुपए में नीलाम किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App