65 वर्ष की जाए रिटायरमेंट एज

By: Mar 22nd, 2017 12:01 am

विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने सीएम से मुलाकात कर उठाई मांग

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से 65 वर्ष की जाए। यह मांग विश्वविद्यालय शिक्षक संघ हपुटा ने मुख्यमंत्री से की है। हपुटा ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की। हपुटा के अध्यक्ष प्रो. जोगिंद्र सिंह धीमान के नेतृत्व में संघ ने मुख्यमंत्री का विश्वविद्यालय के बजट में इस वर्ष 11 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी करने के लिए धन्यवाद किया । संघ ने इस दौरान मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के शिक्षकों की मांगों से भी अवगत करवाया। इस दौरान संघ ने  मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। मीटिंग के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु, जो वर्तमान में 60 वर्ष है, को यूजीसी के नियमों के अनुसार 65 वर्ष करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। संघ ने  मुख्यमंत्री से विश्वविद्यालय में करियर एडवांसमेंट के तहत लंबित पड़े साक्षात्कार शीघ्र करने और विभिन्न संवर्गो में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को अधिसूचित कर उन्हें भरने का आग्रह भी मुख्यमंत्री से किया । इन सभी मांगों पर विचार करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन को घणाहट्टी में मंजूर दूसरे परिसर की जमीन के अधिग्रहण के लिए शीघ्र प्रयास करने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में हपुटा के सचिव प्रो. विजय कौशल, उपप्रधान प्रो. देविंद्र शर्मा, प्रो. रघुविंद्र सिंह तथा डा. राजिंद्र वर्मा शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App