90 प्रतिशत शराब ठेकों की नीलामी पूरी

By: Mar 24th, 2017 12:02 am

हरियाणा के आबकारी-कराधान मंत्री का दावा, राजस्व 11 से 12 प्रतिशत बढ़ा

चंडीगढ़— हरियाणा के आबकारी व कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक शराब के ठेकों की नीलामी पूरी कर ली गई। कैप्टन अभिमन्यु ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने पहली बार निर्णय लिया है कि हरियाणा राज्य में आयातित विदेशी शराब बोटलड इन ओरिजनल की आपूर्ति के लिए लाइसैंस लेने हेतु नीलामी की ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई, जिसके उत्साहवर्धक परिणाम मिले हैं। राज्य सरकार को 62.5 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ और रिजर्व प्राइस 50 करोड़ रुपए थी, जबकि गत वर्ष के 27 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। शराब के ठेकों के लिए राजमार्गों के नाम बदलने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है और सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। ठेकों की नीलामी से पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व ग्रोथ में 11 से 12 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि जीएसटी अधिनियम एक जुलाई 2017 से लागू होने की पूरी संभावना है। विभाग के कर्मचारियों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है तथा स्टेक होल्डरों और डीलरों को भी जीएसटी के संबंध में जानकारी दी जा रही है। 31 मार्च के बाद इस कार्य में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दीनबंधु सर छोटू राम के नाम पर 5000 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ एक ग्रामीण विकास योजना शुरू की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App