अप्रैल से पहले चढ़ा चंबा का पारा

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

चंबा – मार्च माह के अंतिम सप्ताह में खिली चिलचिलाती धूप ने दिन के समय चंबा का पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया है। पारे को अचानक इनता बड़ा गोता लगने से दिसंबर व जनवरी माह में होने वाली ठिठुरती ठंठ से बेहाल पहाड़ी लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। प्रचंड ठंड से करीब तीन माह तक बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में सुबह व शाम को सैर को छोड़ चुके लोगों की वजह से विभिन्न स्थानों व सड़क मार्गों पर चहल-पहल भी  खत्म हो गई थी, लेकिन गर्मी आने से एक बार फिर से चहल पहल शुरु हो जाने से रौनक लौटने लगी है। दिन के समय चिलचिलाती धूप में पड़ रही गर्मी से लोग छांव का सहारा लेने लग पड़े हैं। मौसम के खुल जाने से जनजातीय क्षेत्र पांगी को छोड़कर बर्फबारी व बारिश के कारण बंद दूर-दराज क्षेत्रों के सड़क मार्ग भी बहाल हो गए हैं। गर्मी के साथ-साथ बसंत बहार भी लौटने लगी है, जिससे पहाड़ी जिला का प्राकृतिक नजारा काफी मनमोहक लगने लगा है। बर्फ से लगी पहाडि़यां भी खिले मौसम में आकर्षण का केंद्र बनी हैं। लगातार बारिश के बाद निखरे खेत खलिहान भी हरे-भरे दिखने लगे हैं। उधर, रविवार को चंबा का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं सुबह-शाम के समय अभी भी हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विशेषज्ञों ने मंगलवार से तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App