जूता पॉलिश से हर महीने 18 लाख कमाई

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

newsnewsअमरीका के मनहट्टन शहर में डॉन वार्ड नाम के एक शख्स का दावा है कि वह जूते पॉलिश कर हर महीने करीब 18 लाख रुपए कमा लेता है। डॉन वार्ड रोज अपनी ओपन दुकान के सामने से गुजरने वाले लोगों को उनके गंदे जूतों की ओर इशारा कर शर्मिंदा करता है और वे उससे जूते साफ करवाने के लिए चले आते हैं। वार्ड ने कहा कि मछली पकड़ने के लिए आप क्या करेंगे? चारा ही डालेंगे न? वही वह कर रहे हैं। वह आते-जाते लोगों को चुटकुले सुनाते हैं, उनके साथ हंसते हैं, उन्हें साफ जूते पहनने के लिए प्रेरित करते हैं और वे उनके पास खिंचे चले आते हैं। इस तरह वार्ड एक दिन में करीब 900 डालर कमा लेते हैं, जो कि भारतीय मुद्रा में 60000 रुपए होते हैं। वार्ड पहले एक फोटो लैब में काम करते थे, जहां ज्यादा पैसा नहीं मिलते थे, इसलिए एक दोस्त की देखादेखी उन्होंने अपना पेशा बदला और जूते पॉलिश करने लगे। वार्ड का कहना है कि वह अब इस काम में बेहद खुश हैं, क्योंकि उनका न ही कोई बॉस है और न ही उन्हें किसी की बात सुननी पड़ती है, वह अपनी मर्जी के मालिक हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App