बद्दी में आग से 60 करोड़ का नुकसान

By: Mar 27th, 2017 12:03 am

newsबद्दी (बीबीएन) —  औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत झाड़माजरी स्थित टायर निर्माता उद्योग केआरएम में भीषण अग्निकांड से करोड़ों की संपत्ति जलकर स्वाह हो गई। उद्योग के भीतर भारी मात्रा में टॉयर, रॉ मैटीरियल, डीजल, पेट्रोल और केमिकल भरा होने के कारण दमकल विभाग के फायर टेंडर अंदर दाखिल नहीं हो पा रहे थे। अग्किंड से उद्योग का तैयार व कच्चा माल जलकर राख हो गया है। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लगी आग इस कद्र रौद्र रूप धारण कर चुकी थी कि दमकल कर्मचारी देर रात तक आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। समाचार लिखे जाने तक आग का तांडव जारी था।  आग से उद्योग की दीवारों के परखचे उड़ गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला सका था। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग, एसपी बद्दी बशेर सिंह, डीएसपी खजाना राम व तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश दिए। अग्निकांड से अनुमानित 60 करोड़ से ज्यादा के नुकसान होने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीबन डेढ ़बजे के आसपास झाड़माजरी के औद्योगिक निर्यात प्रोत्साहन पार्क फेस-1 स्थित केआरएम टायर कंपनी में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में पूरा उद्योग आग की लपटों से घिर गया। आग इतनी तेजी से फैली कि उद्योग कर्मियों को इस पर काबू पाने का मौका ही नहीं मिला और कुछ ही पलों में पूरा उद्योग परिसर आग की चपेट में आ गया। हालात यह रहे कि धुएं  के गुब्बार कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहे थे, जबकि रुक-रुक कर देर रात तक कई होते रहे, जिसके चलते आसपास का पूरा क्षेत्र दहशत में रहा। वहीं, उद्योग के आसपास का एरिया पूरी तरह से अंधेरे में डूब गया। दिन के उजाले में भी वाहन लाइटें जलाकर गुजरे और लोगों को मुंह पर कपड़ा बांधना पड़ा। आगजनी की इस घटना में उद्योग का भवन, टीननुमा प्रोडक्शन शैड, तैयार टायर, रॉ मैटीरियल, मशीनरी आग की भेंट चढ़ गई। उद्योग में एक के बाद एक कई धमाके भी हुए, जिससे  उद्योग के भवन को ढहने का खतरा बना हुआ है। वहीं, एसपी बद्दी बशेर सिंह चौहान, डीएसपी बद्दी खजाना राम, एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग सहित पुलिस जवान मौके पर डटे रहे। दमकल विभाग बद्दी, नालागढ़, वर्धमान व परवाणू की टीमें बाहर से आग को काबू पाने में लगी रहीं। तेज हवा ने जलती आग में घी का काम किया और लगभग 50 फोम युक्त पानी की गाडि़यां फेंकने के बाद भी आग की लपटें देर शाम तक काबू नहीं हुई। टायर की रबड़ के काले धुएं ने दिन में ही अंधेरा कर दिया । बताया जा रहा है कि झाड़माजरी में रविवार को पावर कट होने के कारण उद्योग को जेनरेटर पर चलाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।  आगजनी के चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । झाड़माजरी, कुंजाहल, बरोटीवाला, बलयाणा, कोटला, दसोरा माजरा समेत अन्य आसपास के गांवों में अंधेरा छा गया। एसपी बद्दी  व एसडीएम  का कहना है कि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है । दमकल विभाग की टीमें मौके पर जुटी हैं। पुलिस तथा प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। आसपास के रिहायशी मकानों को खाली करवाया गया है। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का प्रयास जारी था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App