अत्यधिक कीटनाशक बना मौत का कारण

By: Apr 27th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब     —    पांवटा साहिब के बहराल में जनवरी माह में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले जंगली हाथी की मौत का राज खुल गया है। गजराज की मौत गेहूं में अत्यधिक रूप से मिलाए गए कीटनाशक दवाई के कारण हुई थी। उत्तरप्रदेश के बरेली स्थित वैटरिनरी रिसर्च इंस्टीच्यूट ने बिसरे की जांच कर फाइनल रिपोर्ट डीएफओ पांवटा को भेज दी है। इस रिपोर्ट में साफ -साफ  बताया गया है कि हाथी की मौत गेहूं में ंमिलाए गए अधिक मात्रा के कीटनाशक खाने से हुई है। जानकारी के मुताबिक बीते 24 जनवरी को पांवटा-यमुनानगर एनएच पर पांवटा से करीब आठ किमी दूर हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित बहराल गांव के एक खेत में संदिग्ध अवस्था मे जंगली हाथी मृत पाया गया था। ग्रामीणो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मिलने के बाद वन्य प्राणी विभाग और माजरा वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पशु चिकित्सकों को बुलाया लेकिन किसी ने भी मृत गजराज का पोस्टमार्टम करने में हामी नही भरी, जिस कारण मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम देहरादून स्थित राजा जी नेशनल पार्क की वरिष्ठ डाक्टर अदिति शर्मा, पांवटा के डाक्टर अमित राजटा की टीम ने किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जंगली हाथी अकसर उत्तराखंड की सीमा से राजाजी नेशनल पार्क से यमुना नदी के रास्ते हिमाचल की बहराल पंचायत में आते है। बहराल के साथ ही कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क भी है, जिसमें यह हाथी आते रहते है। 23 जनवरी की रात को भी एक हाथी यहां आया। इसके बाद खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भी उसने खाई और सुबह यह हाथी मृत मिला। बताया जा रहा है कि हाथी से परेशान होकर किसी किसान ने अपने खेतों में कीटनाशक का छिड़काव कर दिया होगा। हाथी ने ज्यादा गेहूं खा ली और उस पर कीटनाशक का असर हुआ और वह मर गया। गौर हो मृत हाथी की ऊंचाई करीब 2.85 मीटर पाई गई। जबकि हाथी के दांतों की लंबाई करीब दस सेंटी लंबाई पाई गई। हालांकि दांतों जो टूटे पाए गए है वे हाथियों की आपसी लड़ाई में काफी सालों पहले टूटे होंगे। ताजा मामला कोई नही पाया गया। सूंड 187 सेंटीमीटर और अगला भाग 1.40 मीटर पाया गया। उधर, इस बारे डीएफओ पांवटा एसएस राणा ने बताया कि वन्यप्राणी संस्थान देहरादून से उन्हे हाथी के बिसरे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है। इसमे हाथी की मौत का कारण कीटनाशक खाना बताया गया है। हो सकता है कि किसानों ने गेहूं को बचाने के लिए खेतों में कीटनाशक डाल दिया हो। मामले की जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App