अपनों की राह देख रहा अपाहिज बुजुर्ग

By: Apr 20th, 2017 12:05 am

मनाली —  सिविल अस्पताल मनाली में दाखिल बुजुर्ग का सही ढंग से इलाज नहीं किया गया तो वह सदा के लिए अपाहिज हो सकता है। बुजुर्ग के दोनों घुटने मुड़ने के बाद जुड़ गए हैं और रीढ़ भी अकड़ गई है। अपने आप को स्पीति निवासी के लरी गांव का बताने वाले करीब 80 वर्षीय नीमा दोरजे अस्पताल में नम आंखों से अपनों की राह देख रहे हैं। बुजुर्ग के अनुसार वह पिछले दो वर्षों से कोठी गांव से आगे जंगल के साथ बने एक टूटे फूटे खोखे में रह रहा था। 22 मार्च को मनाली निवासी रवि ठाकुर व प्रीतम ठाकुर जब बर्फबारी के बाद कोठी घूमने गए तो उन्हें बुजुर्ग बर्फ  के ऊपर नजर आया। गांव वालों से बात करने पर पता चला कि बुजुर्ग कई महीनों से यहां रह रहा है और शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण ज्यादा हिलडुल नहीं सकता। कभी कभार गांव वाले बुजुर्ग के लिए खाना ले आते हैं, लेकिन अधिकतर समय बुजुर्ग भूखे ही सो जाता था। उसके पास न तो गर्म कपडे़ थे न ही उचित व्यवस्था। इनकी पहल के बाद मनाली प्रशासन को इस बारे अवगत करवाया गया। एसडीएम मनाली एचआर बैरवा ने बताया कि उन्होंने सहारा संस्था को इस बारे में अवगत करवा दिया था। हैरानी की बात है कि एक सप्ताह पहले यह बुजुर्ग समाहण गांव के लोगों को एक घर के बरामदे में दर्द से कराहता हुआ मिला। कुछ दिन तो गांव वालों ने इसकी देखभाल की, लेकिन इसकी बिगड़ती दशा को देखते हुए वे मनाली अस्पताल ले आए। समाहण की वार्ड पंच छीमे डोलमा ने बताया कि उन्होंने एसडीएम की मदद से मनाली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बुजुर्ग के घरवालों व रिश्तेदारों से आग्रह किया कि वे बुजुर्ग की मदद को आगे आएं। सिविल अस्पताल के डाक्टर जितेंद्र संधू ने बताया कि समाहण की वार्ड पंच छीमे तीन दिन पहले बुजुर्ग को अस्पताल लाई। अस्पताल प्रबंधन मानवता के नाते इनका प्राथमिक उपचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग के घुटने में कंट्रेक्चर की वजह से वे मुड़ गए हैं तथा रीढ़ की हड्डी में भी अकड़ गई है, जिस कारण बुजुर्ग लगातार अपाहिज होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग को फिजियोथैरपी की सख्त जरूरत है। एसडीएम मनाली एचआर बैरवा ने बताया कि बुजुर्ग का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि वेलफेयर आफिसर को मामले को गंभीरता से लेने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App