अब कुल्लू में तैयार होंगे पहलवान

By: Apr 10th, 2017 12:05 am

भुंतर —  मार्शल आर्ट खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 200 से अधिक पदक दिला कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाली कुल्लू की अकादमी ऑफ  मार्शल आर्ट अब कुश्ती पहलवान भी तैयार करेगी। अकादमी ऑफ   मार्शल आर्ट समिति कुश्ती की बारीकियां स्कूली स्तर से बच्चों को सिखाने का फैसला लिया है। लिहाजा, कराटे, जूडो, बॉक्सिंग, बुशू, मिक्स मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो व किक बॉक्सिंग के बाद कुश्ती आठवां खेल होगा, जिसकी तालीम जिला के बच्चों को अकादमी के माध्यम से मिलेगी। साथ ही स्कूली स्तर से कुश्ती सिखाने वाली पहली खेल संस्था भी बनेगी। अकादमी ऑफ  मार्शल आर्ट समिति द्वारा किक बाक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन जिला के कलैहली में किया गया। इस मौके पर 12 खिलाडि़यों को किक बाक्सिंग की ब्लैक बैल्ट से नवाजा गया। इन खिलाडि़यों में मंजु ठाकुर, तुलसी देवी, साक्षी ठाकुर, नैंसी शर्मा, आर्यन जम्वाल, साहिल, अमन फुकन, अभय सिंह गुलेरिया, मणिक ठाकुर, प्रीतम, प्रतीक शिंदे, पर्व पठानिया प्रमुख रहे। कैंप के दौरान खिलाडि़यों को किक बॉक्सिंग का अभ्यास करवाया गया। रविवार को इसका प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को बैल्ट प्रदान की गई। इस दौरान कोच रणबीर ठाकुर ने भी खिलाडि़यों को अहम टिप्स दिए। कार्यक्रम के दौरान अकादमी में विभिन्न खेलों के तकनीकी निदेशकों का चयन भी किया गया। इसके तहत किक बॉक्सिंग के तकनीकी निदेशक तुलसी देवी, प्रीतम कुमार चुने गए, जुडो के यशुला गुलेरिया और गुलशन, बॉक्सिंग के राकेश बौद्ध व कुलदीप, कराटे की कनिका पराशर और साक्षी ठाकुर तथा हिमानी शर्मा व प्रिया कुमारी को कुश्ती का तकनीकी निदेशक बनाया गया। पर्व पठानिया व सुंदर ठाकुर को तकनीकी चेयरमैन बनाया गया। अकादमी के प्रधान और प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ के तकनीकी चेयरमैन रणबीर ठाकुर व अकादमी के उपप्रधान विपिन चंदेल ने बताया कि अब स्कूली स्तर पर ही कुश्ती  सिखाई जाएगी। इसके अलावा अकादमी द्वारा कुश्ती पहलवानों को निखारने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।    कार्यक्रम के दौरान अकादमी के अन्य पदाधिकारियों और खिलाडि़यों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App