अब कॉफी हाउस में ब्रेकफास्ट-डिनर भी मिलेगा

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

शिमला – दक्षिणी भारत के व्यंजनों के लिए विख्यात हिमाचल की पहचान बन चुके इंडियन कॉफी हाउस में अब ब्रेकफास्ट व डिनर की भी सुविधा देने का ऐलान किया है।  इंडियन कॉफी हाउस वर्कर्ज को-आपरेटिव सोसायटी के प्रबंधक आत्मा राम के मुताबिक ब्रेकफास्ट सुबह आठ से 11 बजे तक, जबकि वेजिटेरियन डिनर शाम सात से 11 बजे तक उपलब्ध होगा। कॉफी हाउस में पर्यटक ही नहीं स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। शिमला आने वाली जानी-मानी शख्सियतों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र रहा है। पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर कई ब्रिटिश अफसर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी व अन्य जाने-माने राजनेता भी इंडियन कॉफी हाउस की कॉफी की चुस्कियां ले चुके हैं। अब बदलते दौर में इंडियन कॉफी हाउस में साउथ इंडियन डिशिज के साथ ब्रेकफास्ट व डिनर अपने कस्टमरों को उपलब्ध करवाएगा, जिससे इंडियन कॉफी हाउस के प्रति स्थानीय लोगों व पर्यटकों में और आकर्षण बढ़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App