अब मांझी-मनूणी में उग्र आंदोलन का ऐलान

By: Apr 27th, 2017 12:01 am

धर्मशाला  —  जिला मुख्यालाय धर्मशाला को साथ लगते मांझी एक, दो और मनूणी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट प्रबंधन के साथ 15 दिनों तक मांगों को लेकर कोई कार्रवाई न होने पर अब उग्र आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं सीटू की कार्यकारिणी भी कर्मचारियों को हक में आवाज उठाने के लिए आंदोलन में कूद गई है। डीएचएफएल वर्कर्ज यूनियन संबंधि सीटू ने हाइड्रो कपंनी के प्रबंधन और मांगों को पूरा न किए जाने पर लगातार 15 दिनों से हड़ताल में डटे हुए हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन मांगों को लेकर कोई भी साकारात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं। आंदोलन को उग्र किए जाने के लिए सीटू के साथ अहम बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पिछले तीन वर्षों से कर्मचारियों के शोषण और कोई भी लाभ न दिए जाने की कड़े शब्दों में अलोचना की गई। इसके अलावा कर्मचारियों को अन्य मिलने वाली सुविधाओं से भी पूरी तरह से वंचित रखा गया है। अब कर्मियों ने सीटू के साथ मिलकर सड़कों में उतरक आंदोलन को तेज करने की चेतावनी जारी कर दी है। गौरतलब है कि कंपनी प्रबंधन से मुख्य परियोजना समन्वयक भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन कर्मियों से वार्ता सफल नहीं हो पाई है। 15 दिनों से पावर प्रोजेक्टस कर्मियों ने हड़ताल जारी रखते हुए कार्य ठप रखा है। समय पर वेतन न मिलने, वेतन बढ़ोतरी न होने सहित इन्क्रीमेंट न लगाए जाने पर पावर प्रोजेक्ट कर्मियों ने अपनी हड़ताल शुरू की थी। हड़ताल के दौरान तीन बार प्रबंधन वार्ता के लिए अवश्य पहुंचा है, लेकिन जो वेतन बढ़ोतरी प्रबंधन बता रहा है, वह कर्मियों को स्वीकार नहीं है। वहीं पावर प्रोजेक्ट कर्मियों ने प्रबंधन वर्ग पर डराने व धमकाने का भी आरोप लगाया है। कर्मियों के मुताबिक उनके पे-स्केल में भी काफी अंतर है। उनकी मांग है कि जो वेतन विसंगति है, उसे प्रबंधन दूर करे और कम से कम 15 हजार रुपए तक वेतन कर्मियों को प्रदान करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App