अब राशन डिपो से गायब नहीं होगा आपका कोटा

By: Apr 2nd, 2017 12:01 am

धर्मशाला    – हिमाचल में अब राशन डिपो से आपका कोटा गायब नहीं होगा। यदि आप किसी कारण अपना कोटा नहीं उठा पाए तो डिपो धारक अगले माह भी आपको पिछला कोटा देंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इन निर्देशों को कड़ाई से लागू करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन सिस्टम में उपभोक्ता द्वारा कोटा उठाने या न उठाने का भी पूरा रिकार्ड विभागीय अधिकारियों के कम्प्यूटर पर दिखेगा। ऐसे में डिपो धारक आपका मासिक राशन कोटा देने से आनाकानी करता है तो शिकायत करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। विभाग उपभोक्ता व डिपो धारकों के हितों को ध्यान में रखकर काम करते हुए वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने की तैयारी कर रहा है। हिमाचल में राशन कार्ड फर्जीबाड़े के चलते होने वाली कालाबाजारी को राकने के लिए शुरू हुई मुहिम के साथ-साथ उपभोक्ताओं को उनका मासिक कोटा हर हाल में मिले, अब इस बात को भी सुनिश्चित बनाया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी अधिकारियों एवं निरीक्षकों को संबंधित क्षेत्रों में व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इससे अब भविष्य में सस्ते राशन संबंधित शिकायतों एवं गड़बडि़यों को समाप्त किया जा सके। इसके लिए नई एवं ऑनलाइन व्यवस्था में यह प्रावधान किया जा रहा है कि किस डिपो से कितने उपभोक्ताओं ने राशन ले लिया, इस बात का पता हर दिन कम्प्यूटर पर अपडेट होगा। डिपो ही नहीं, विभाग स्टोरों को भी ऑनलाइन कर रहा है। इससे जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक इस बात का पता रहेगा कि किस राशन कार्डधारक ने अपना कोटा उठा लिया है और किसने नहीं उठाया। नई व्यवस्था से भले ही राशन डिपो धारक अभी अनजान हों, लेकिन इसमें एक-एक राशन कार्डधारक के राशन ले जाने या न ले जाने की विभाग को खबर होगी। अकसर कई डिपो धारक उनके द्वारा निर्धारित तिथियों के दौरान चीनी या अन्य आइटम न लेने पर कोटा समाप्त हो जाने की बात कर उपभोक्ताओं को खाली लौटा देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसा करने वाले ऑनलाइन व्यवस्था में तुरंत फंस जाएंगे। उधर, परिवहन और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री जीएस बाली का कहना है कि विभाग ने सभी डिपो धारकों को इस दिशा में कड़े निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी राशन कार्ड धारक का कोटा नहीं रोका जाए। कोई समय पर नहीं ले पाता है तो अगले महीने भी उसका कोटा जारी किया जाए। ऐसे मामलों पर नजर रखने के लिए विभाग के जिला नियंत्रकों को विशेष हिदायतें दी गई हैं। इंस्पेक्टरों को भी अपने-अपने ब्लॉक के हर डिपो में वितरण प्रणाली पर पूरा चैक रखने को कहा गया है।

डिपो धारकों की बढ़ाएंगे कमीशन

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री का कहना है कि वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के दौरान यदि डिपो धारकों को होने वाली बचत में कमी आती है, तो उनकी कमीशन बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। किसी भी तरह से उपभोक्ताओं के कोटे से अब छेड़छाड़ नहीं होगी और न ही किसी को फर्जी राशन कार्ड के सहारे राशन मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App