अब स्वारघाट आईटीआई में भूत

By: Apr 25th, 2017 12:01 am

छात्राओं ने चिल्लाते हुए शुरू कर दिया जमीन पर रेंगना

स्वारघाट —  वैसे तो भूत-प्रेतों के किस्से व कहानियां सबने पढ़ी व देखी होंगी, लेकिन उपमंडल स्वारघाट की सरकारी आईटीआई में पिछले कुछ दिनों से अजीबो-गरीब घटनाएं पेश आ रही हैं। इससे आईटीआई के छात्र-छात्राएं व स्टाफ  बुरी तरह से भयभीत हैं। सोमवार को स्वारघाट आईटीआई में उस समय हड़कंप मच गया, जब आईटीआई की चार छात्राएं भूत के भय से दिन मे करीब डेढ़ बजे जोर-जोर से चिल्लाने व चीखने लगीं। यही नहीं, छात्राओं ने जमीन पर रेंगना शुरू कर दिया। इस घटना से आईटीआई की छात्र-छात्राओं व स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। माना जाता है कि भूत-प्रेत की घटनाओं का हल चिकित्सीय जांच से संभव नहीं है, इसलिए आईटीआई के स्टाफ ने स्वारघाट के ही एक तांत्रिक को बुलाया और झाड़-फूंक के साथ छात्राओं को ठीक किया। भूतों के डर से आईटीआई में टाइम से पहले ही छुट्टी करनी पड़ी। बता दें कि करीब डेढ़ हफ्ते पहले भी एक-दो छात्राओं को यही समस्या पेश आई थी। गत सप्ताह शनिवार को भी एक छात्रा को भयभीत होकर डरने की घटना सामने आई थी। आईटीआई स्वारघाट के प्रधानाचार्य जयपाल ने बताया कि छात्राओं के अभिभावकों को आईटीआई में बुलाया गया और  उनके सुपुर्द किया गया। इसके बाद अन्य छात्राओं को भी छुट्टी करनी पड़ी, क्योंकि उन छात्राओं को देखकर अन्य छात्राएं भी डर गई थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App