अवैध कब्जों पर चली जेसीबी

By: Apr 28th, 2017 12:08 am

newsनालागढ़ —  नालागढ़ उपमंडल की रडि़याली पंचायत के तहत प्रीतनगर कालोनी में अवैध कब्जों पर उपमंडल प्रशासन की जेसीबी चली है। राजस्व विभाग व पुलिस की टीम ने अवैध कब्जों पर जेसीबी चलाई और उन्हें तुड़वा दिया। करीब आधा दर्जन लोगों को पहले से ही राजस्व विभाग की ओर से नोटिस भेजे जा चुके थे, लेकिन कब्जाधारियों द्वारा अपने कब्जे न हटाए जाने पर यह कार्रवाई गुरुवार को अमल में लाई गई। बताया जाता है कि अवैध कब्जाधारियों ने एकत्रित होकर प्रशासन से कुछ और समय देने की गुहार लगाई है वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार उपमंडल प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी कि रख घनसोत में रामशहर मार्ग के समीप लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे है, जिस पर कब्जाधारियों को बेदखल करने के लिए यह कार्रवाई अमल में लाई गई। इन्हें बाकायदा नोटिस भी जारी किए गए। उपमंडल प्रशासन द्वारा तुरंत ही राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर कब्जे हटाने के निर्देश जारी किए गए। बताया जाता है कि अवैध कब्जाधारियों द्वारा किए गए कब्जों पर जेसीबी चली है। उन्होंने कहा कि सड़क के साथ छह लोग है, जिन्हें हटाया गया है और इनमें से तीन को पहले ही जमीन अलॉट हो चुकी है, जबकि तीन को अभी जमीन अलॉट होने का प्रौसेस चला हुआ है। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि नालागढ़ रामशहर मार्ग पर प्रीतनगर कालोनी के अवैध कब्जे हटाए गए और इन्हें पहले ही नोटिस देकर जगह खाली करने को सूचित कर दिया था। उन्होने कहा कि इनमें से कईयों को नियमानुसार जगह अलॉट की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App