अवैध खनन करने पर करें कार्रवाई

By: Apr 4th, 2017 12:02 am

उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

यमुनानगर—  उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने जिला में अवैध खनन की रोकथाम के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिला सचिवालय के सभागार में बैठक ली। खरब ने अधिकारियों को कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए हैं कि खनन विभाग, वन, राजस्व, बिक्री कर, विकास एवं पंचायत विभाग, आरटी, तथा पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अवैध खनन की रोकथाम के उपाय करें। उपायुक्त ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली का कार्य केवृल कृषि कार्यों के लिए होता है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली का प्रयोग व्यावसायिक कार्यों के प्रयोग के लिए किया जा सकता। खरब ने कहा कि वन, पुलिस, आरटीए और खनन विभाग संयुक्त रूप से नाके लगाकर अवैध खनन की जांच करें। उन्होंने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पुलिस के साथ वन क्षेत्र भूमि की निगरानी रखें। इससे एक ओर जहां अवैध खनन करने वालों पर नजर रहेगी, वहीं लकड़ी तस्करों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। उपायुक्त ने कहा कि विभागों के बेहतरीन संगठन से ही अवैध खनन पर रोक लगाई जा सकती है। माइनिंग अधिकारी अवैध खनन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते समय तुरंत उसकी सूचना आरटी, सचिव, राजस्व विभाग एवं बिक्री कर विभाग के अधिकारियों को दें। इससे लाभ यह होगा कि अवैध खनन करने वाले वाहनों पर तीन तरफा जुर्माना लगाया जा सकेगा। माइनिंग अधिकारी अवैध खनन के लिए जुर्माना लगाएंगे, वहीं आरटी, सचिव ओवरलोडिंग के लिए, बिक्र ी कर विभाग बिना वैलिड बिल के जुर्माना लगा सकते हैं और पुलिस विभाग अवैध खनन करने वालो के खिलाफ ,एफआईआर दर्ज करेगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने कहा कि सभी विभागों को सरकार की ओर सख्त निर्देश हैं कि अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।  उन्होंने पुलिस विभाग की ओर से अवैध खनन रोकने के लिए डीएसपी मुख्यालय आदर्श दीप सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर भारत भूषण कौशिक, नवीन आहूजा, राजीव धीमान, गगनदीप सिंह, जगाधरी, रादौर व बिलासपुर के तहसीलदार, सभी ब्लाकों के खंड एवं विकास अधिकारी, माइनिंग निरीक्षक ओमदत्त शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App