आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल; 11 शामिल, पांच बाहर

By: Apr 3rd, 2017 12:02 am

अमरावती — आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए 11 सदस्यों को इसमें शामिल किया और पांच को बाहर किया। राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री नायडू के पुत्र और विधान परिषद सदस्य नारा लोकेश भी उन 11 नए सदस्यों में शामिल हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। जून, 2014 में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सत्ता में आने के बाद राज्य मंत्रिमंडल का यह पहला फेरबदल है। इस फेरबदल के साथ ही मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। मंत्रिमंडल में जिन नए सदस्यों को जगह दी गई है उनमें किमिदी कला वेंकेटराव, नारा लोकेश, पी.सत्यनारायण, नक्का आनंदबाबू, सोमीरेड्डी चंद्रमोहन रेड्डी, राव वेंकेट सुजाना रंगा राव, के.श्रीनिवासुलू, सी आदिनारायण रेड्डी, केएस जवाहर, एन. अमनाथ रेड्डी और भूमा अखिल प्रिया शामिल हैं। मंत्रिमंडल से बाहर किए गए मंत्रियों में किमिदी मुरनालिनी, पी.सुजाता, आर.किशोर बाबू, गोपाला कृष्णा रेड्डी और पल्ली रघुनाथ रेड्डी शामिल हैं। वाईएसआरसीपी छोड़कर तेदेपा में शामिल हुए चार विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App