आग से बचने को जद्दोजहद

By: Apr 21st, 2017 12:08 am

newsभुंतर —  कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर में गुरुवार को फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर एयरपोर्ट में आग जैसे आपातकालीन हालात से निपटने और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नकली अभ्यास किया गया। एयरपोर्ट के निदेशक एएन शर्मा की अगवाई में घंटों तक अभ्यास किया गया। एयरपोर्ट में 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, जिसमें एयरपोर्ट के अग्निशमन विभाग ने प्रशिक्षण एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ। अग्निशमन सप्ताह के दौरान स्पेशल इंस्पेक्शन कैंपेन व हॉट फायर ड्रिल का भी आयोजन किया। 20 अप्रैल को समापन के दौरान अग्निशमन विभाग ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट पर आधुनिक उपकरणों के साथ अग्निशमन टीम के सदस्यों ने आग जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने का अभ्यास किया। एयरपोर्ट निदेशक एएन शर्मा ने इस मौके पर कहा कि विमानों में लगने वाली आग दूसरी आग से कई गुना खतरनाक होती है और फायर टीम को जान जोखिम में डालकर यात्रियों को बचाना होता है, जिसके लिए उन्हें सदैव तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भुंतर एयरपोर्ट पर दमकल वाहन और आधुनिक उपकरण मौजूद हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App