आज खुलेंगे प्रदेश भर के पंचायत पशु औषधालय

By: Apr 17th, 2017 12:01 am

मंडी —  प्रदेश भर के पंचायत पशु औषधालय सोमवार खुल जाएंगे। गौर हो कि पंचायत वैटरिनरी असिस्टेंट के प्रदर्शन के चलते दस से 16 अप्रैल तक पंचायत पशु औषधालय बंद रहे थे। अब पीवीए संघ 17 अप्रैल को मंडी में होने वाली प्रदेश स्तरीय आपातकालीन बैठक में आगामी रणनीति तैयार करेगा। संघ के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि दस अप्रैल से जारी हड़ताल के दौरान लगभग पूरे प्रदेश के पंचायत पशु औषधालय बंद रहे हैं। इस बारे में जिला अध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि संघ की लंबित मांगों में सभी पीवीए को एकमुश्त अनुबंध में लाने के लिए नीति, पंचायत पशु औषधालयों को पशु पालन विभाग के औषधालयों का दर्जा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पंचायत पशु औषदालयों में नियुक्ति आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत वैटरिनरी असिस्टेंट का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। रविवार को ममता, अजय, प्रियंका, राकेश, रोशन, दिनेश, कमला, अनिशा, उषा व निदिश आदि धरने पर बैठे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App