आज प्रदेश भर में मौसम खराब

By: Apr 24th, 2017 12:01 am

रविवार को शुष्क मौसम ने पांच डिग्री तक उछाला पारा

शिमला – प्रदेश में रविवार को मौसम शुष्क रहने से अधिकतम तापमान में फिर से उछाल आया है। अधिकतम पारे में एक से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी तीन से चार डिग्री तक बढ़ा है। तापमान में बढ़ोतरी आने से प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी समूचे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल तक मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 27 अप्रैल तक और मैदानी इलाकों में 25 से 29 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। केलांग में सबसे अधिक 13 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा नयनादेवी व झंडूता में दस, सोलन में चार, मनाली में तीन, कंडाघाट शिमला और कल्पा में दो मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। रविवार को प्रदेश के भुंतर, सुंदरनगर और कांगड़ा में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक का उछाल आया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 27 अप्रैल  तक एक-दो स्थानों पर बारिश होगी, जबकि मैदानी इलाकों में सोमवार को छोड़कर सप्ताह भर मौसम शुष्क बना रहेगा।  ऊना का अधिकतम तापमान फिर से 35 डिग्री से पार हो गया है। ऊना में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 26.5, सुंदरनगर में 32.5, भुंतर में 31, कल्पा में 20.6, धर्मशाला में 29.8, ऊना में 35.6, नाहन में 33.2, कांगड़ा में 32.3 और सोलन में 31.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App