आतंक के निशाने पर ब्रिटेन

By: Apr 3rd, 2017 12:02 am

परमाणु स्टेशनों-एयरपोर्ट को संभावित हमलों को लेकर अलर्ट

लंदन— ब्रिटेन के परमाणु केंद्रों और हवाई अड्डों को संभावित आतंकवादी हमलों को लेकर ‘स्थितियों से निपटने के लिए तैयार’ रहने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि इस बात का डर है कि उनके सिस्टम को हैकर निशाना बना सकते हैं। संडे टेलीग्राफ ने खबर दी है कि सुरक्षा सेवाओं ने पिछले 24 घंटे में कई अलर्ट जारी किए हैं और चेतावनी दी है कि शायद आतंकियों ने सुरक्षा चाकचौबंद को दरकिनार करने के तरीके इजाद कर लिए हैं। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आईएस और अन्य आतंकी संगठनों ने संभवतः मोबाइल फोनों और लैपटॉपों में विस्फोटक सामग्री लगाने की तकनीक ढूंढ ली है, जिससे हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच से बचा जा सकता है। ब्रिटेन के ऊर्जा मंत्री जेसी नोर्मन ने कहा कि सरकार साइबर हमलों से ब्रिटेन को बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि साइबर सिक्योरिटी को पुख्ता करने के लिए ब्रिटेन ने 1.9 अरब पाउंड का निवेश किया है। फिर भी किसी भी तरह के संभावित आतंकी या साइबर हमले को नाकाम करने के लिए ब्रिटेन के सभी रिएक्टर्स को अलर्ट कर दिया गया है।

गंभीरता से लेनी होंगी खुफिया जानकारियां

सुरक्षा विशेषज्ञों का भी मानना है कि खुफिया जानकारियों को गंभीरता से लेना होगा। रक्षा और सुरक्षा से जुड़े एक स्वतंत्र थिंक टैंक रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीच्यूट के डिप्टी डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर मैल्कम चैंबलर्स का कहा है कि सरकार के लिए तेजी से काम करना काफी अहम है। चैंबलर्स के मुताबिक संभावित खतरे की सूचनाएं काफी गंभीर हैं जो सरकारी और गैर-सरकारी सूत्रों से मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलकर इस खतरे से निपटना होगा खासकर एयरपोर्टों की सुरक्षा के लिए यह काफी अहम है, क्योंकि आम तौर पर एयरपोर्ट निजी हाथों में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App