आनी में जन शिकायत निवारण शिविर

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

आनी – विश्राम गृह आनी में क्षेत्रीय विधायक खूबराम आनंद की अध्यक्षता में लोगों की समस्या के निदान के लिए एक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम सहित तमाम विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। क्षेत्र के लोगों ने जहां अपने-अपने क्षेत्र की कई समस्याएं रखीं। वहीं अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। कस्बे के नागरिक स्वरूप ठाकुर ने आनी में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग उठाई, जिसके जवाब में डीएसपी बलदेव ठाकुर ने कहा कि आनी थाना नाममात्र पुलिस के सहारे चला है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। वहीं ख्याले राम शर्मा ने कराणा गांव से किए गए शिक्षक और पशु फार्मासिस्ट के तबादले और कराणा-पनेई सड़क की जल्द डीपीआर न बनाने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं उन्होंने गांव को पेयजल पानी उपलब्ध करने और कराणा में बस स्टैंड बनाने की विभाग से मांग उठाई है। इसके अलावा महेंद्र ठाकुर ने चौंराधार-पनेई सड़क को जल्द चालू करने की मांग की। सतपाल ठाकुर ने लूहरी क्षेत्र में हो रही अवैध माइनिंग को बंद करने, गुगरा-तराला सड़क को सुनियोजित ढंग से पक्का करने की मांग की। बेलीराम ठाकुर ने एनएच-305 के माशनुलाल, कोटनाला और कंडुगाड में भू-स्खलन क्षेत्र को जल्द दुरुस्त करने की तथा बंसीलाल ने गंच्छवा-टोगी सड़क को जल्द बनाने की मांग उठाई। कुलवंत कश्यप ने सीएचसी भवन निरमंड को जल्द बनाने की मांग उठाई। संतोष ठाकुर ने दलाश आईटीआई भवन जल्द बनाने की मांग उठाई। इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा, मिल्क फेड के बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर कुलवंत कश्यप, एसडीएम डा. सीएल चौहान, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग यशपाल चौधरी, एक्सईएन आईपीएच अरविंद वर्मा, एक्सईएन विद्युत जगरनाथ, एसडीओ एनएच सुनील गुप्ता, बीडीओ शांति चौहान, बीडीओ निरमंड शांति देवी सहित तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App