इलेक्ट्रिक बस को मनाली में लगेंगे ट्रांसफार्मर

By: Apr 17th, 2017 12:01 am

कुल्लू — सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण रोहतांग दर्रे को प्रदूषित रहित बनाने और पर्यटन सीजन में पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए इस बार इलेक्ट्रिकल बसें चलाई जा रही हैं।  इन बसों को बिजली से चार्जिंग करने के लिए मनाली में दो बडे़ ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। ट्रांसफार्मरों को लगाने के लिए बिजली बोर्ड के पास जो कागजी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं, उसकी प्रक्रिया में हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन इन दिनों जुट गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) तरुण कपूर ने बसों की चार्जिंग की व्यवस्था करने के लिए एचआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। निगम के अधिकारियों ने इस निर्देशों की गंभीरता से मानते हुए व्यवस्था करने का कार्य तेज कर दिया है। पर्यटक मई के दूसरे-तीसरे सप्ताह तक इलेक्ट्रिकल बस में सुहाना सफर कर रोहतांग का दीदार करेंगे। जानकारी के अनुसार मनाली स्थित आलू ग्राउंड में इलेक्ट्रिकल बसों की चार्जिंग के लिए दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। गौर रहे कि रोहतांग और इसके आसपास के पर्यटक स्थलों में 25 इलेक्ट्रिकल बसें चलाई जाएंगी। जैसे ही मनाली बसों की चार्जिंग के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, वैसे ही रोहतांग के ट्रायल के लिए पहले दो इलेक्ट्रिकल बसें चलाई जाएंगी। इसके बाद मई के अंतिम और जून के पहले माह तक अन्य बसें पहुंचने के आसार हैं। वहीं एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक कुल्लू पवन शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। मई के पहले हफ्ते तक ट्रांसफार्मर का काम पूरा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App